Thursday, April 8, 2010

मेरे आगे तो आज का भगवान भी हारा.....>>> संजय कुमार


अरे नहीं भई मैं कोई नास्तिक नहीं हूँ ! और ना ही मेरे अन्दर इतनी शक्ति है कि मैं भगवान से टक्कर ले सकूं ! या मैं अब भगवान से बड़ा हो गया हूँ ! नहीं मैं तो एक साधारण इन्सान हूँ ! मुझमे इतना दम कहाँ ! मेरी तो किसी के आगे नहीं चलती ! चलती है तो आज के उस भगवान की जो सारे भगवानों से बड़ा है ! आप सब लोग अच्छी तरह से जानते हैं आज के उस भगवान को ! क्योंकि आज तो हर जगह या यूँ कह सकते हैं ! कि हर पल हर दिन उसी की चलती है ! उसके आगे तो सब नतमस्तक हैं ! चाहे कोई छोटा हो या बड़ा ! नेता हो या अभिनेता ! आज बड़े बड़े साधू संत भी उसके आगे नतमस्तक हैं ! अरे मैं बात कर रहा हूँ ! हम सबके प्रिये भगवान नगद नारायण की ! बस इनका नाम लेते ही सब कुछ समझ मैं आजता है ! कि मैं कोंन हूँ ! और क्या है आज मेरी ताक़त ! मैं हूँ आज का भगवान !
इस ब्रह्माण्ड कि सबसे ताक़तवर चीज ! जिसके ना होने पर सब कुछ फीका सा लगता है ! और ज्यादा होने पर खून कि नदियाँ तक वह जातीं हैं ! मैंने तो पता नहीं कितने इतिहास बना दिए और कितने बदल दिए ! और कितने बदलेंगे ! मेरे लिए तो इन्सान इतना गिर जाता है कि , पूँछिये मत ! इन्सान को इन्सान से लड्बाना , आज हर जगह मेरा ही बोलबाला है ! आज देश मैं जो बड़े बड़े कांड हो रहे हैं वो सब मेरे कारण ही हो रहे हैं ! देश मैं होने बाला हर बड़ा घोटाला मेरे लिए ही तो हो रहा है ! चाहे मेरा इस्तेमाल हिन्दू मुस्लमान को आपस मैं लडवाना हो , भाई का खून भाई के हांथो बहाना हो ! देश मैं कहीं भी दंगा करवाना हो ! सब कुछ !अब तो मेरे लिए इन्सान किसी भी वक़्त बिकने को तैयार रहता है ! अब तो मैं ये देख रहा हूँ कि यह इन्सान कितना गिर गया है ! कि वह भगवान कि भी चिंता नहीं करता ! अपने रिशते नाते तक भूल जाता है ! मेरा लालच इन्सान को इतना है कि वो कब किस हद से गुजर जाये पता नहीं ! आज इस संसार मैं ऐसा एक भी इन्सान नहीं है , जिसकी चाहत मैं नहीं ! मैं सब कुछ कर सकता हूँ ! आज मेरे आगे तो भगवान भी हार गया है ! आज इन्सान कहता है कि भले ही मुझे भगवान मिले ना मिले , अगर तुम एक बार मेरे पास आ गए तो भगवान कि मुझे शायद कभी जरूरत ना पड़े ! इतनी ताक़त है मेरे अंदर ! पल पल पर विकता ईमान , पल पल गिरगिट कि तरह रंग बदलता इन्सान सब मेरे कारण ही है ! और अब मैं आपसे क्या कहूं , आप सब लोग मेरे महत्व से भली भांति परिचित हैं !
तो एक बार सब मिलकर मेरे साथ बोले जय हो आज के भगवान , भगवान नगद नारायण कि जय
आज पैसा बोलता है , खुद कि अहमियत बताता है !
धन्यवाद

5 comments:

  1. sanjay bhai ek badh kar ek lekh pesh kar rahe ho aaj kal

    ReplyDelete
  2. मैं हूँ आज का भगवान !
    kya baat hai......behtreen

    ReplyDelete
  3. सटीक व्यंग लिखा.........."

    ReplyDelete
  4. बहुत सही .. बहुत सटीक !!

    ReplyDelete
  5. Bahut sahi vyangya.. ise Tau ke blog par bhejiye Sanjay ji. 'vaishakhnandan pratiyogita ke liye'

    ReplyDelete