Thursday, April 29, 2010

मैं इन्सान किस काम का ....>>> संजय कुमार

मैं इन्सान हूँ , पर हूँ किस काम का
मैंने रचे इतिहास , किये कई अविष्कार
मै नित नित करता, बड़े -बड़े काम
फिर भी आ न सकूँ कभी किसी के काम
फिर भी है इस जग मेरा बड़ा नाम
मै इन्सान हूँ, इन्सान बस नाम का
मै इन्सान किस काम का मै..................
इन्सान हूँ बस नाम का ...................


मै नेता, मंत्री , और बड़ा राजनेता इस देश का
हूँ मैं भविष्य इस देश का, आज सब कुछ करने बाला

जनता का रखवाला, इस देश को चलानेवाला
पर मै नेता हूँ किस काम का
मै नेता हूँ बस नाम का
न कर सका गरीबी को दूर, ना मंहगाई को
रोक न सका अपराध, ना ही भ्रष्टाचार
ऩा आतंकबाद और ना ही, जातिवाद,
मै नेता किस काम का , मै नेता बस नाम का
इन्सान हूँ बस नाम का ...................


मै हूँ साधू - संत, हूँ ज्ञानी बड़ा
मेरे आगे सब नतमस्तक , हो छोटा या बड़ा
मैं करता हूँ धर्म और ज्ञान की बातें,
देता हूँ लोगों को प्रवचन और ज्ञान
जिनसे मै बन गया आज बड़ा और महान
पर मैं महान साधू - संत , हूँ किस काम का
मैं साधू - संत हूँ बस नाम का
ऩा दूर कर सका अधर्म, और लोगों व्याप्त अज्ञान
ऩा चल सका कोई सदमार्ग पर,
ऩा चल सका इन्सान धर्म पर
आज मैं कर रहा हूँ , इंसानियत को शर्मशार
और करता रहूँगा, धर्म के नाम पर बार बार
मैं साधू - संत किस काम का , मैं साधू -संत बस नाम का
मैं इन्सान किस काम का .................................


धन्यवाद

2 comments:

  1. अगर मैं आपका ब्लॉग न देखू तो मैं ब्लोगर किस काम का ...बहुत अच्छा लिखा है आपने

    ReplyDelete
  2. bahut sundar...insaaniyat pe chot...

    ReplyDelete