Sunday, May 27, 2012

जी चाहता है ..........>>> संजय कुमार

 वो मुट्ठी भर 
सुकून से भरे , खट्टे-मीठे लम्हे 
वक़्त आकर मुझे 
वापस थमा दे 
जी चाहता है !
फिसलती गयी .
मुट्ठी से रेत मेरी 
और मैं आगे बढ़ती गयी 
वापस समेट कर उसे 
एक घरोंदा बनाऊं 
जी चाहता है !
सच्ची हंसी तो मैं 
नीचे जमीं पर ही छोड़ आई 
अब स्टेज पर खड़े होकर 
पात्र की हंसी हँसते
खुद को पाया मैंने 
एक बार फिर से 
मेरा दिल हँसे 
जी चाहता है !
एक बार फिर से 
सारे बिखरे पड़े पत्तों को 
पेड़ से जोड़ दूं 
जी चाहता है !
चाहता तो बहुत कुछ है 
ये नादान मन 
पर होता तो बही है जो 
वक़्त चाहता है !

( प्रिये पत्नी गार्गी की कलम से )

धन्यवाद 

Wednesday, May 23, 2012

अब वक्त नहीं है , थोडा और रुकने का ......>>> संजय कुमार


मुझे " संत कबीर दासजी " का एक दोहा याद आता है ! " काल करे सो आज कर , आज करे सो अब , पल में परलय होएगी ,बहुरि करेगा कब "  किन्तु हम हमेशा यही सोचते हैं !  काश , अगर हम थोड़ा और रुक जाते तो यह मोबाईल हमें  और सस्ता मिल जाता , काश ,  थोड़ा और रुक गए होते तो शायद शादी के लिए लड़का - लड़की और अच्छी मिल जाती और ( साथ में दहेज़ भी )  अक्सर हम लोग इस तरह की बात अपने जीवन में एक -दो बार नहीं कई बार अपनी रोज की दिनचर्या में  अपनों के साथ अपने दोस्तों के बीच करते रहते हैं ! कभी कभी लगता है कि ,  हम शायद सही कह रहे हैं ! हमने शायद जल्दबाजी में आकर कोई चीज खरीद्ली या फिर किसी को खरीदते देख या फिर भेड़ चाल में शामिल होकर कोई निर्णय ले लिया हो और जिसके फलस्वरूप हम बाद में अपने किये फैंसले पर पछता रहे हों ! किन्तु हम लोगों ने कभी इस बात पर गहराई से नहीं सोचा है ,  और बिना सोचे विचारे हम ये बोल देते हैं कि , थोड़ा और रुक जाते तो ये हो जाता या वो हो जाता ! बात ये सही है किन्तु उन लोगों के लिए जो किसी भी चीज , बात या समय का महत्व नहीं जानते ! क्योंकि समय पर किया गया कोई भी कार्य कभी गलत नहीं होता ! क्योंकि हमारे द्वारा लिए गए किसी भी निर्णय के लिए सिर्फ और सिर्फ हम ही जिम्मेदार होते हैं ! और हर निर्णय को हम बहुत ही सोच समझकर लेते है और सोच समझकर लिए गए निर्णय पर हमें कभी पछताना नहीं चाहिए ! क्योंकि निर्णय वक़्त की मांग पर निर्भर करता है ! जीवन में हर चीज के दो पहलू होते हैं ! पर थोडा सोचना होगा ! अगर हम सब वक़्त की मांग पर निर्णय लेने में थोडा रुक जाएँ , तो क्या होगा ? और क्या हो सकता था ? इसका अंदाजा भी हम नहीं लगा सकते ! अगर हम अपने जीवन में थोडा रुक जाते तो कभी भी मंजिल को  हांसिल  नहीं कर पाते ! थोडा रुक जाते तो शायद हम आज भी अंग्रेंजों की गुलामी में जीवन व्यतीत कर रहे   होते ! अगर हम  थोडा रुक जाते तो कैसे करते एक सुनहरे भविष्य का निर्माण ! थोडा और रुक जाते तो कैसे देश का नाम हम विश्व में रोशन कर पाते ! ऐसा कुछ भी नहीं होता अगर हम सब थोडा और रुक जाते ! थोड़ा रुक जाते तो कभी ना बनते गौरवशाली  इतिहास और ना ही स्वर्णिम भविष्य ! हम जहाँ थे वहीँ रहते ! गुमनाम और दुनिया जहाँ से अनजान ! ना हमारी कोई पहचान होती और ना ही  हमारा कोई नाम होता ! अगर हम थोडा रुक जाएँ तो क्या होगा ? शायद हम इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते ! आज अगर हम थोडा रुक गए तो यह देश दुश्मनों के हाथों में बिकने में जरा भी वक्त नहीं लगेगा , देश के गद्दार इस देश को बेच देंगे और हम बुत बने सिर्फ देखते रह जायेंगे ! थोडा रुक गए तो धर्म और मजहब के नाम पर हम लोगों  को आपस में लड़ाने वाले जीत जायेंगे , अगर थोडा रुक गए तो धर्म - मजहब की खाई और भी गहरी होती  जाएगी ! इंसान , इंसानियत भूल जायेगा और हम खड़े होकर सिर्फ देखते रहेंगे और देखते रहेंगे अपनों की बर्बादी अपने संस्कारों का पतन ! थोडा रुक गए तो पूरी तरह ख़त्म हो जायेंगे बचे कुचे इंसानी रिश्ते जो पाश्चात्य संस्कृति की चकाचौंध में धीरे-धीरे गुम  होते जा रहे हैं ! थोडा रुक गए तो कभी हासिल नहीं कर सकेंगे वो बुलंदी जिसकी चाह में , आज हम सब जी रहे हैं ! थोड़ा रुक गए तो भ्रष्टाचारी , घोटालेबाज , बेईमान एक दिन हमारा सौदा कर जायेंगे और हम कुछ ना कर पायेंगे ! क्योंकि अब वक़्त पूरी तरह बदल चुका है और साथ ही हमारे आस-पास का वातावरण !
सच कहता हूँ और आप भी इस बात को मान लीजिये कि ,  अब वक्त नहीं है थोडा और रुकने का ! अब वक्त आ गया है हिम्मत से आगे बढ़ने का और अपनी मंजिल को हांसिल करने का ! अब वक़्त आ गया है  जागने का ना की थोड़ा रुकने का ! तो अब जाग जाओ और आगे बढ़कर इस देश को बचाओ !
अब ना कहना की थोड़ा रुक जाते तो .. क्योंकि हमने अपना सारा जीवन निकाल दिया थोड़ा और थोड़ा और के चक्कर में ! ( रुक जाना नहीं तू कहीं हार के ) ( एक छोटी सी बात )

धन्यवाद

Thursday, May 17, 2012

जब हम ही कार्टून हैं तो फिर .......>>>> संजय कुमार

सर्वप्रथम मैं आप सभी से माफ़ी चाहता हूँ ! मैं किसी को कार्टून नहीं कह रहा हूँ ! मैं तो सिर्फ उन लोगों को कार्टून कह रहा हूँ जिनकी हरकतें कार्टून के जैसी हैं ! सच कहूँ तो आज देश में स्थिती बहुत खराब है , किसी का कार्टून बनाना किसी को कार्टून कहना अपराध है ! अभी कुछ दिनों पहले हमारी " बंगाल एक्सप्रेस "  का कार्टून किसी ने बना दिया था , बेचारे बनाने वाले की क्या हालत हुई , पूरे देश ने देखी ! कुछ दिनों से " संसद " में हंगामा हो रहा है " बाबा साहब " के कार्टून को लेकर , जब कार्टून को लेकर इतना बबाल होता है तो फिर लोग कार्टून बनाते क्यों हैं ! कभी हमारे देवी-देवताओं के कार्टून बनाये जाते हैं तो कभी राष्टवीरों के ! " फेसबुक " के कार्टून बड़े ही खतरनाक होते हैं फेसबुक वाले किसी को नहीं छोड़ते ! हम और आप तो रोज अपने घरों में कार्टून बनते हैं ! मेरे घर पर मेरे दौनों बेटे मेरे पूरे परिवार को कार्टून कहते हैं,  तब तो हम बुरा नहीं मानते फिर यहाँ क्यों ? आप सोच रहे होंगे कैसे ? अरे भई सीधी सी बात है ....... जब बच्चे टेलीविजन देख रहे होते हैं और हम टेलीविजन बंद कर देते हैं तो बच्चे रोने लगते हैं और कहते हैं !  " पापा कार्टून .... पापा कार्टून "  अगर मम्मी बंद कर दें तो ...." मम्मी कार्टून .... मम्मी कार्टून ",  परिवार का कोई भी सदस्य हो तो वो कार्टून ही कहलायेगा ! मैं तो कहता हूँ , सच तो ये है हमने ही अपने बच्चों को कई बार कार्टून बनाया है ! कैसे ........... जब आप अपने छोटे बच्चों के साथ किसी के घर जाते हैं तो वहां क्या होता है ? हम अपने बच्चों से कहते हैं ........... बेटा नोज किधर है , तो बच्चा तुरंत अपनी नाक पकड़ लेता है , आईज कहाँ हैं ? इयर कहाँ है ? वगैरह ... वगैरह ....... अरे ऐसा होता है ! कहीं आप भी अपने बच्चों को किसी के सामने कार्टून बना के तो पेश नहीं करते .... यदि करते हैं तो प्लीज ना करें वो बच्चे हैं ! अरे आपकी प्रेमिका - पत्नि भी तो आपको कई बार कार्टून कहती है ! " एकदम कार्टून लग रहे हो " तो क्या कोई बबाल होता है , नहीं होता है ! इस देश का कडवा सच तो ये है यहाँ जीते जागते इंसान की कोई वेल्यु नहीं है और हम कार्टून को मुद्दा बना रहे हैं ! अरे जिनके कार्टून ( बाबा साहब ) पर इतनी बहस हो रही है कभी उनके द्वारा लिखे " संविधान " का किसी ने पालन किया , नहीं किया ? गरीब अपने हक के लिए कार्टून बना दर - दर ठोकर खाते घूम रहा है उसकी परवाह किसी को नहीं !  हम सब तो सरकार की नजर में वो कार्टून हैं जो हमेशा उनको सरकार चलाने में दिक्कत पैदा करते हैं ! कभी मंहगाई का रोना ,तो कभी भ्रष्टाचार का रोना रोते रहते हैं ! आज आम आदमी की जो हालत है उसे खुद समझ नहीं आता कि , हम इंसान हैं या कार्टून ?
आपको क्या लगता है ?

धन्यवाद 

Saturday, May 12, 2012

हम देश चलाते हैं , इसलिए खाते हैं ........>>> संजय कुमार

जब देखो तब हमारे पीछे हाँथ धोकर पीछे पड़ जाती  हैं , देश की मीडिया , अखबार , समाचारपत्र - पत्रिकाएं , हर बार हमको ही निशाना बनाया जाता है !  आखिर क्यों ? आखिर हमारा कसूर क्या है ? हमारा कसूर सिर्फ इतना है , कि हम देश चलाते हैं ? देश के बड़े - बड़े संस्थान चलाते हैं ! देश की सरकार चलाते हैं ! क्या इन्हें चलाना आसान है ? कितने कष्टों का सामना करना पड़ता है हमें ! जी नहीं , इन्हें चलाना आसान तो बिलकुल भी नहीं हैं ! इन्हें चलाने के लिए हमें कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं,  ये तो हम ही जानते हैं ! जब हम अपने काम में अपना तन - मन ( जनता का धन ) लगाकर कर पूर्णतया ईमानदारी  ( बेईमानी में ईमानदारी )  से अपना  काम करते हैं तो फिर क्यों हमें ही बार - बार परेशान किया जाता है ! अभी मध्य-प्रदेश में हम लोगों पर " लोकायुक्त " ने कई जगह छापे  मारकर हमारे कई साथियों को जनता के सामने नंगा किया , माफ़ कीजिए  शर्मिंदा किया जो अच्छी बात नहीं है ! क्या जरुरत थी ये सब करने की ? आखिर हम देश चलाते हैं ..... इसलिए खाते हैं ! हम पक्ष में रहकर , विपक्ष में रहकर , बेईमानी से , भ्रष्टाचार से , बड़े- बड़े घोटाले करके , देश का पैसा लूटकर , गरीब की योजनाओं का पैसा अपनी तिजोरियों में भरकर , ऊंचे पदों पर बैठकर करोड़ों में लाइसेंस बेचकर इस देश का बंटाधार करके , हम ये देश और समाज को चला रहे हैं ! और ये सब करना आसान नहीं है ! हम देश चलाते हैं  ----- इसलिए  ( कालाधन बैंक ) " स्विस बैंक " में हमारे खाते हैं ! वर्ना किसी औंगे पौंगे की मजाल जो " स्विस बैंक " में खाता  खोल सके , अरे खाता खोलना तो बहुत दूर की बात है , आप खाता खोलने का फॉर्म ही लाकर बता दो तो हम आपको मान जायेंगे ! आप लोग  कालाधन वापस लाने की बड़ी बड़ी बातें तो करते हैं पर कुछ कर नहीं पाएंगे ! हम तो कहते हैं एक आम आदमी अपने देश के किसी भी बैंक में आसानी से खाता खोलकर बता दे तो बड़ी बात है ! इतना आसान नहीं है ! आखिर हमने थोडा सा पैसा खा भी लिया तो कौन सा आसमान टूट पड़ा , आखिर हमारा हक बनता है ! कई बर्षों नौकरी करने के बाद हमारे हाँथ क्या लगता है ? अगर थोड़ी सी रिश्वत ले ली तो क्या हो गया ? हमारा भी परिवार है , हमारे भी बच्चे हैं , उनको अच्छी से अच्छी शिक्षा देना हमारा कर्तव्य है , वो ऐशोआराम से अपनी जिंदगी गुजारें यही तो हम चाहते हैं ! हमसे कहा जाता है आप जिस जगह काम करते हैं उसे अपना मानना चाहिए , और अपनी जगह से थोडा कुछ ले लिया तो क्या हुआ ? आपने तो ट्रेन में सफ़र करते पढ़ा होगा " रेलवे आपकी अपनी संपत्ति है " इसी तरह ये देश , ये सरकार , ये शासन हमारी संपत्ति है ! हम जैसे चाहे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं ! हमारे खाने के तो सेकड़ों किस्से मशहूर हैं ! हमने चारा खाया , यूरिया खाया , बोफोर्स तोप और कोयले की दलाली में हाँथ काले किये ! हमने शहीद सैनिकों की विधवाओं का हक खाया ( आदर्श सोसायटी घोटाला ) राष्ट्रमंडल खेल खा लिए , २जी लाइसेंस खा लिए , और कितने किस्से आप लोगों को बताऊँ , बताते बताते दिन कम पड़ जायेंगे, लिखते लिखते डायरियां भर जाएँगी और सुनते सुनते कान पाक जायेंगे , इसलिए कहता हूँ ! हम जो कर रहे हैं वो हमें करने दो क्योंकि देश की सेवा करने से हमें कुछ हांसिल नहीं होगा ! हमें सिर्फ और सिर्फ अपना पेट भरना आता है ! 


सौ बात की एक बात ......... बात कहूँ मैं सच्ची .......... हम देश चलाते हैं .............. इसलिए खाते हैं ........ अगर है दम तो हमें रोककर बताओ ....... जय भ्रष्टाचार ...... जय रिश्वत .

धन्यवाद  
   

Saturday, May 5, 2012

मेरी फैमिली अधूरी है ......( बिटिया ) .......>>> संजय कुमार

तुम्हारे रूप में 
मैं एक बार फिर 
खुद को पाना चाहती थी 
बचपन एक बार फिर 
तुम्हारे साथ दोहराना चाहती थी 
मैंने जो पाई थी ममता 
वो विरासत में तुम्हें देना चाहती थी 
संक्षिप्त में  कहूँ तो 
तुम्हें पाकर 
एक ही जीवन में 
दो जीवन जीना चाहती थी 
सोचा था 
तुम्हें पाकर 
मेरी कोख कृतज्ञ हो जाएगी 
स्त्रीत्व पूरा हो जायेगा !
बहुत इन्तजार रहा तुम्हारा 
पर " बेटी " तू  ना आई 
शायद तूने , 
जब देखा होगा इस धरा को 
तो सोच लिया होगा 
ये सुरक्षित नहीं तेरे लिए 
ना ही कोख में 
ना कोख से बाहर निकलने पर 
पर तेरे नन्हे " भाई " जब 
वेजान " गुडिया " को 
बहन बनाकर खेलते हैं 
तो अहसास होता है 
" मेरी फैमिली अधूरी है "
और बिटिया तेरे बिना तो 
ये सारी सृष्टि  ही अधूरी है !

प्रिये पत्नी गार्गी की कलम से )

धन्यवाद 

Tuesday, May 1, 2012

हम भी हक़दार हैं , " भारत रत्न " के .......>>> संजय कुमार

हमारे देश के अखबार आज किन ख़बरों  से भरे पड़े रहते हैं  ? " IPL  " में इस खिलाडी का धमाल , उस खिलाडी  का कमाल ,  " सोना-चांदी आसमान पर " शेयर बाजार लुढ़का " सचिन को भारत रत्न "  पाकिस्तानी राष्ट्रपति  " का दौरा , मिसाइल परिक्षण , "  राष्ट्रपति चुनाव "  बैंक ब्याज दरें ,  सलमान - कैटरीना की ख़बरें , पूनम पांडे , बीना मालिक की अश्लील ख़बरें ! बही पुरानी ख़बरें भ्रष्टाचार , घूस और  घोटाले , आम जनता के साथ धोखा , गन्दी राजनीति,  इसके आलावा आज कुछ भी नहीं बचा जो इस देश में नहीं हो रहा हो ! हम लोंग हर दिन कोई ना कोई दिन किसी ना किसी दिवस के रूप में अवश्य मनाते हैं ! जन्म-दिवस पर फल मिठाईयाँ , फल वितरण मान-सम्मान में दो शब्द ! पुन्य-तिथि पर शौर्य गाथा ! आज भी एक दिवस है और जिन लोगों के लिए ये दिवस मनाया जाता है उनमें से ९० से ९५ % तक को ये बात मालूम ही नहीं होती ! आज है " मजदूर दिवस ", महाराष्ट्र डे, मई दिवस जिसे आज पूरे हिंदुस्तान में मनाया जा रहा है ! पर कौन है वो जो आज मजदूर दिवस मना रहा है ? चार पहिया ठेला चलाने वाला मजदूर , बड़ी - बड़ी इमारतों में ईंट-पत्थर ढ़ोने वाला मजदूर , बड़ी-बड़ी मीलों और कारखानों में बंधुआ मजदूर के जैसे काम करने वाला , एक-एक रूपए के लिए अपना खून-पसीना बहाने वाला , सुबह -सुबह उठकर काम-धंधे की  तलाश में निकला मजदूर ! आखिर मजदूर दिवस है किसके लिए ? क्या मजदूर के लिए ? जी नहीं, मजदूर दिवस तो मना रहे हैं हमारे देश के महान खादीधारी नेता ! वह भी वातानुकूलित कमरों में बैठकर चाय की चुस्कियों के साथ और कर रहे हैं मजदूर को मिलने वाली योजनाओं की राशि का बंदरबांट ! भीषण गर्मी हो या सर्दी या फिर बरसात निरंतर परिश्रम करने वाला यह इन्सान जिसे हम मजदूर के नाम से जानते हैं ! यह बात हम सभी बहुत अच्छे से जानते हैं कि, मजदूर दिवस पर क्या होता है ? क्या हो रहा है ? और आगे भी क्या होगा ? नेताजी सुबह सुबह अपनी वातानुकूलित कार से उतरेंगे , तुरंत उनका माल्यार्पण होगा , उनके लिए ठन्डे जलपान की व्यवस्था की जायेगी ! सभा में चिलचिलाती धूप में बैठा मजदूर नेताजी के नाम के नारे लगाएगा उसकी पार्टी का गुणगान करेगा ! नेताजी एक भाषण देंगे कि, आज का मजदूर जिन्दावाद , हम हमेशा से अपने मजदूर भाइयों के साथ हूँ ! मजदूर हमारा भगवान् होता है , मजदूर ना हो तो इस देश में कोई काम नहीं चलेगा , मजदूरों ने इस देश को बहुत कुछ दिया , वगैरह वगैरह ..... और भोला भाला मजदूर अपनी तारीफ़ सुनकर ख़ुशी से फूला नहीं समाता ! मजदूर इस बात से खुश हो जाता है कि , जिस नेता कि जय जयकार हम जिंदगी भर करते हैं , आज वह हमारी जय जयकार कर रहा है ! ज्यादातर मजदूरों को तो यह तक मालूम नहीं होता कि, ये मजदूर दिवस होता क्या है ? क्यों मनाया जाता है ? आज का मजदूर तो होली, दिवाली और ईद भी ठीक ढंग से नहीं मना पाता तो ये मजदूर दिवस कैसे मनायेगा ! मजदूर का जन्म तो गरीबी में होता है और एक दिन मजदूरी करते करते दम तोड़ देता है ! हमारे देश में मजदूरों की स्थिति किसी से छुपी नहीं हैं ! मजदूर किस तरह अपने आप को बेचकर किसी कारखाने में अपनी पूरी जिंदगी निकाल देता है ! किस वदहाली में आज का मजदूर जी रहा है ! यह सब जानते हुए भी हम कुछ नहीं कर सकते ! सरकार ने तो आज तक सिर्फ मजदूरों के नाम पर सेकड़ों योजनायें चलायी हैं ! जो सिर्फ कागजों पर सिमट कर रह गयीं हैं ! सभी योजनायें सिर्फ अधिकारीयों की जेबें भरने के लिए बनायीं जाती हैं ! क्या हैं मजदूरी के नियम कायदे ? क्या हैं उनका हक क्या हैं उनके अधिकार ? जब एक आम पढ़े लिखे इन्सान को अपने हक और अधिकारों की जानकारी नहीं है तो फिर अनपढ़ और भोले- भाले मजदूरों को कहाँ मालूम होंगे उनके अधिकार ! मजदूर के बच्चों की शिक्षा, घर, दवा और ना जाने कितनी योजनाओं का पैसा मजदूर को मिलना चाहिए लेकिन वह पैसा उन योजनाओं में शामिल अधिकारी नेता और ठेकेदार अपने घर, अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा और अपने ऐशोआराम पर खर्च कर रहे हैं ! और मजदूर रह जाता है जन्म से लेकर मृत्यु तक सिर्फ मजदूर ! मजदूर अपने पूरे जीवनकाल में अपना ना तो कभी मनोरंजन कर पाता है ना अपने बच्चों के सपने पूरे ! जहाँ एक एक ईंट के साथ मेहनत करके ऊंचे ऊंचे महल बनाता है , वहीँ अपनी पूरी जिंदगी टूटे फूटे झोंपड़ों में निकाल देता है ! जहाँ पल पल पर उसके योगदान की जरूरत पड़ती हैं , वहीँ पल पल पर तिल-तिल मरते हुए वह अपनी जिंदगी निकाल देता हैं ! बिना दवा और बिना किसी की मदद के ! एक ओर इस देश में लाखों टन अनाज खुले आसमान के नीचे पड़े पड़े सड़ जाता है और कहीं एक - एक अनाज के दाने को मोहताज आज का मजदूर ! हमारे यहाँ के मंदिर ट्रस्टों के पास हजारों करोड़ों की  संपत्ति है ! विदेशों में अरबों-खरबों रुपया बेकार पड़ा हुआ है ! इस देश के हालात और यहाँ के आम आदमी की हालत किसी से छुपी नहीं है ! क्या कभी कोई ऐसा दिन इन मजदूरों की जिंदगी में आएगा जब आज का मजदूर अपने आपको एक खुशहाल मजदूर कह सकेगा और जिस पर वह फक्र महसूस कर सकेगा !
बात करते हैं " भारत रत्न " की , जिस तरह पूरा देश सचिन को " भारत रत्न " दिलाने के लिए पीछे पड़ा हुआ है ! ठीक उसी प्रकार मैं चाहता हूँ की मुझे भी  " भारत रत्न " दिलाने की जद्दोजहद शुरू हो ! सचिन सिर्फ पिछले २३ बर्षों से ईमानदारी और सच्ची लगन के साथ  किर्केट खेल रहा है ! भारत का मान-सम्मान विश्व पटल पर रौशन कर रहा है ! किन्तु सच ये है कि , एक दिन सचिन भी किर्केट से रिटायर हो जायेगा ! किन्तु मैं " मजदूर " कभी रिटायर नहीं होऊंगा ! मैं मजदूर एक बच्चा हो सकता हूँ ( बाल श्रमिक ) , मैं एक जवान हो सकता हूँ ! मैं एक प्रौड़ हो सकता हूँ और एक बुजुर्ग मजदूर ( अपने घरों से विस्थापित बूढ़े माता-पिता जो मजदूरी कर अपना पेट भर रहे हैं ) मजदूर की कोई उम्र नहीं होती ! मैंने भी भारत का नाम विश्व पटल पर रौशन किया है ! जैसे मेरे द्वारा निर्मित " प्रेम का प्रतीक ताजमहल " इस जैसी कई इमारतें जो आज भारत का नाम रोशन कर रही हैं ! अब मुझे भी इंतजार है ऐसे मजदूर दिवस का जो सिर्फ और सिर्फ मजदूर के लिए हो ! इन्तजार है मुझे   कि क्या मैं भी हक़दार हूँ ? " भारत रत्न " का ..........  
मजदूर दिवस पर सभी मजदूरों को मेरा शत शत नमन ..... मजदूर जिंदाबाद ... मेहनत जिंदाबाद 

धन्यवाद