Saturday, March 26, 2011

किसान , किसान नहीं हमारा भगवान् है ......>>> संजय कुमार

बर्षों से हम लोग यही कहते आ रहे हैं , यही सुनते आ रहे हैं, जीवन निकल गया किताबों में पढ़ते-पढ़ते कि, भारत एक कृषि प्रधान देश है ! यह देश किसानों का देश है ! इस देश के किसान भारत की जान हैं , शान हैं, और ना जाने कितनी तरह की बातें करते हैं और सुनते हैं ! किन्तु आज इस देश में जो स्थिति किसानों की है वह किसी से छुपी नहीं है ! गरीब , लाचार , दुखी -पीड़ित और हर तरफ से मजबूर ! आज हम लोग एक बर्ष में ना जाने कितने तरह के दिवस मनाते हैं , हमें खुद को पता नहीं होता ! विश्व भर के समाचार पत्र, टेलीविजन , अखबार भरे पड़े रहते हैं ऐसी ख़बरों से, कहीं इसका जन्मदिन कहीं उसकी पुण्यतिथि, ये घोटाला , वो भ्रष्टाचार , करोड़ों की शादी , अरबों का टैक्स , आरक्षण , मंहगाई , संसद , क्रिकेट , सास-बहु के सीरियल और ना जाने क्या क्या ! हर दिन बस ऐसी ही ख़बरों में दिन निकल जाता जाता है ! पर इस देश में पीड़ितों की सुनने वाला कोई नहीं हैं ! फिर चाहे गरीब , मजबूर और लाचार ही क्यों ना हों , हाँ पीड़ितों और गरीबों का हक खाने वालों की कोई कमी नहीं है हमारे देश में ! हम लोग हर स्थिति से वाकिफ हैं ! शायद हम बहुत कुछ देखना नहीं चाहते या हम सब कहीं ना कहीं सब कुछ जानकर भी अंजान हैं ! देश के लिए, देश के लोगों के लिए कड़ी मेहनत कर अन्न उत्पन्न करने वाला किसान आज अन्न के दाने - दाने तक को मोहताज है ! कुछ राज्यों के किसानों को छोड़ दिया जाए जिनकी स्थिति बहुत अच्छी है ! किन्तु देश में ऐसे किसानों की संख्या बहुत अधिक है जिनकी स्थति बहुत खराब एवं दयनीय है ! आज किसान हर तरफ से दुखी है ! आज का किसान कर्ज में पैदा होता है और कर्ज में ही मर जाता है ! आज कहीं सूखा पड़ने से किसान मर रहा है तो कहीं ज्यादा बारिस किसान को बर्बाद कर रही रही है ! कभी बाढ़ , कभी ओलावृष्टि किसानों को खुदखुशी करने पर मजबूर करती है ! कहीं अत्यधिक कर्ज किसानों की जान ले रहा है ! हम जो जीवन जीते हैं , हम जिस चकाचौंध भरे माहौल में रहते हैं , उस तरह का जीवन जीने की , किसान सिर्फ कल्पना ही कर सकता है ! हमारी सरकार किसानों के लिए कितना कर रही है ! सरकार की ढेर सारी योजनाओं का कितना फायदा किसानों को मिलता है ! ये बात हम सब से छुपी नहीं है ! जहाँ किसान एक -एक पैसे के लिए दर दर भटक रहा है, वहीँ इस देश में कुछ नेता अपनी प्रतिमा लगवाने में पैसे का दुरूपयोग कर रहे हैं ! गरीब किसानों के समक्ष करोड़ों की मालाएं मुख्यमंत्री को भेंट स्वरुप दी जाती हैं और दूसरी तरफ गरीबी से तंग आकर किसान आत्महत्या कर रहा है ! कहीं कोई नेता सिर्फ नाम के लिए अरबों रूपए शादी के नाम पर खर्च कर रहा है ! कहीं कोई भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा है तो कोई कालाधन बापस लाने के लिए सरकार पर दबाव डाल रहा है ! सिर्फ एक दुसरे की टांग खिचाई में ही लगे हुए हैं ! तो कहीं मंहगाई से आम आदमी का जीना दुशवार हो गया है ! एक तरफ देश के कई मंत्री मंहगाई भत्ता , और अपने फायदे केलिए कितने तरह के विधेयक संसद में पास करवा लेते हैं ! इसके बिपरीत किसान अपनी फसलों का उचित मूल्य भी नहीं प्राप्त कर पाते पाते, उन्हें अपनी फसलों के उचित मूल्य के लिए भी सरकार के सामने अपनी एडियाँ तक रगढ़नी पड़ती हैं ! वहीँ राजनेता मंहगाई बढ़ा - चढ़ा कर अपनी तिजोरियां भर रहे हैं और इसका जिम्मेदार किसान को ठहराते हैं ! इतनी दयनीय स्थिति होने के बावजूद हमारी सरकार कहती हैं कि, आज का किसान खुश है ! जब हम लोग अच्छा कार्य करने पर और लोगों को पुरुष्कृत करते हैं , तो फिर जो किसान हर दिन - रात , सर्दी - गर्मी , कड़ी धुप में मेहनत करके हम सभी की जरूरत को पूरा करते हैं तो हम उनको पुरुष्कृत क्यों नहीं करते ? हम उनके लिए क्या करते हैं ? सच तो ये है जब सरकार और सरकार के अन्य संगठन किसानों के लिए कुछ नहीं कर पा रहे है तो हम भी क्या कर सकते हैं ? हमें " शास्त्री जी " का यह नारा बदल देना चाहिए " जय जवान - जय किसान " आज हम जवानों की जय तो करते हैं किन्तु किसानों की जय नहीं , क्योंकि आज किसानों की जय नहीं पराजय हो रही है ! इस देश में आज सब कुछ चल रहा है किन्तु किसान नहीं .............

खुद भूखा रहकर हम लोगों की भूख मिटाने वाला किसान , किसान नहीं हमारा भगवान है ! किसानों को भी एक अच्छी जिंदगी जीने का हक है ! देश के समस्त किसानों को मेरा शत - शत नमन !

धन्यवाद

Tuesday, March 22, 2011

देश में विदेशी बाढ़ ... क्या हम इससे बच पायेंगे ? .....>>> संजय कुमार

कहा जाता है जब किसी देश में या किसी शहर में बाढ़ आती है तो वहां सब कुछ नष्ट हो जाता है ! ( जापान ) जान-माल का नुकसान , अर्थव्यवस्था को नुकसान , पुरानी सभ्यताओं और धरोहर को नुकसान , लगभग सब कुछ तहस नहस और तबाह और बर्बाद हो जाता है ! आज कल हमारे देश भारत में भी एक ऐसी ही बाढ़ आई हुई है , जिसने घर - घर में पहुँच कर बहुत कुछ तबाह और बर्बाद कर के रख दिया है ! भले ही इस बाढ़ से जान-माल का नुकसान ना हो रहा हो किन्तु इस बाढ़ से सभ्यता और संस्कारों को काफी क्षति पहुंची है ! हम बात कर रहे हैं पश्चिमी सभ्यता की , उसका रहन-सहन , खान-पान , आचार-विचार , सभ्यता -संस्कृति की ! आज हमारे जीवन पश्चिमी कल्चर का महत्त्व अपने संस्कारों , खान -पान, आचार -विचारों से कहीं ज्यादा है ! ( आज भी हम पर विदेशी भारी ) आज हमें अपने संस्कार, खान-पान बहुत ऊबाऊ और बेकार से लगने लगे हैं ! आज देश का हर बच्चा पैदा होते ही अंग्रेजी बोलना चाहता है फिर भले ही उसे हिंदी का पूर्ण ज्ञान ना हो , भले ही हिंदी हमारी अपनी राष्ट्रीय भाषा क्यों ना हो ! आज के बच्चे दूध की जगह कोल्ड -ड्रिंक्स ज्यादा मांगते हैं ! उनको सुबह - सुबह नाश्ते में मैगी , पाश्ता और पीजा चाहिए ! उनके लिए देशी व्यंजन पोहा , परांठे , लस्सी , अंकुरित भोजन तो जैसे घास- भूसा के समान है ! हमारी युवा पीढ़ी में तो विदेशी खान-पान , आचार-विचार , पहनावे का बड़ा क्रेज है ! सादा पैंट -शर्ट तो अब गुजरे जमाने की बात हो गयी है ! जींस -बीन्स , टाई-वाई आज का फैशन ( कुछ लोगों की जरुरत, तो कुछ मोर्डन दिखने के लिए ) बन गया है ! हमारे देश की लड़कियां फैशन में लड़कों से चार कदम आगे हैं ! सलवार - कुर्ता , साड़ी तो अब मजबूरी में पहनना पड़ते हैं ! वर्ना उनको तो वो कपडे ज्यादा पसंद होते हैं जो शरीर को ढंकते कम और शरीर को दिखाते ज्यादा हैं ! आज के फैशन में कपडे जितने कम , आप उतने ज्यादा मोर्डन और आधुनिक , हाँ अगर आपके कम कपडे इधर - उधर से फटे हुए हों तो आपके लुक में " सोने पे सुहागा " वाली बात हो जायेगी ! अरे भाई लड़कों को आकर्षित कैसे कर पायेंगे ! युवाओं की देर रात तक चलने वाली पार्टियाँ , शोर-शराबा , नाच-गाना , शराब , नशा , अय्याशी और बहुत कुछ जो आजकल की " रेव " पार्टियों में हो रहा है ! जिसके घातक परिणाम हमारे सामने कई रूपों ( जिस्मफरोशी ) में आ रहे हैं ! अब हमारे देश में एक नयी तरह की पार्टियों का आयोजन होने लगा है " Wife-swaping " अपनी - अपनी पत्नियों की अदला -बदली वो भी सिर्फ " Sex " की पूर्ती के लिए ! क्या यही है भारत की संस्कृति ? विदेशी पहनावे में एक बात और है यदि हमारे ६०-७० साल के दादा-दादी , नाना-नानी यदि धोती-कुरता छोड़ जींस पहनने लगें तो वो जवान और हेंडसम लगने लगते हैं ! अगर जींस फटा हुआ हो तो क्या कहने ! जींस पहनकर ६० साल का आदमी जवान और ४० साल का युवा लगने लगता है ! आज हम भले ही अपने जन्म-दिन पर मंदिर ना जाएँ , अपने माता-पिता से आशीर्वाद ना लें चलेगा , अगर आपने अपने जन्मदिन पर अपने यार -दोस्तों को शराब , मांस -मछली आदि की पार्टी नहीं दी तो सब कुछ बेकार है ! आप कहलायेंगे पक्के देहाती ! बड़े-बड़े होटलों में हमारे घरों की गृहणियों की " Kitty-Party " के नाम पर शराब , ताश के पत्तों का खेल और भी बहुत कुछ जो हमारे संस्कारों में नहीं है ! आज रोज-मर्रा की चीजें हैं ! यह सब कुछ पहले नहीं था , किन्तु अब हमारे देश में विदेशी कल्चर की बाढ़ सी आ गयी है , और इस बाढ़ से आज कोई भी घर अछूता नहीं बच पाया ! आज हमारे यहाँ होने वाले बड़े-बड़े आयोजनों में देशी बालाओं की जगह विदेशी बालाओं की भरमार है ! आज ये विदेशी बालाएं हमारे देश में अपने कल्चर की नुमाइश करती देखि जा सकती हैं ! आज हम सब पागल हुए जा रहे हैं विदेशी कल्चर को अपनाने के लिए ! आज हमको देशी लस्सी में कम विदेशी रम में ज्यादा मजा आता है ! ठीक उसी प्रकार हम अपने संस्कारों को भूलते जा रहे है और विदेशी सभ्यता - संस्कृति के गुलाम होते जा रहे हैं ! आजकल संस्कारों की बात करने वालों को बेबकूफ कहा जाता है ! क्या हम सब बेबकूफ है ?
क्या हम इस बाढ़ से बच पाएंगे ? क्या भविष्य इससे भी भयानक होगा ?
यह कितना सही है और कितना गलत ........... सोच कर बताएं


धन्यवाद

Friday, March 18, 2011

आई रे आई, होली है आई ( सभी ब्लोगर साथियों को होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं ) ......>>> संजय कुमार


आई रे आई, होली है आई
मन में उमंग, लेके तरंग

खेलें होली अपनों के संग
होली के रंग, जीवन के रंग,

खेलें होली हम संग संग
खेलें होली हम सब ऐसे ,

ना पड़े रंग में भंग
आई रे आई, होली है आई .......


लो आ गया
है दिन रंगने - रंगाने का,
झूमने, गाने, खुशियाँ मनाने का
यह पर्व है रंगों का

खुशियों का उमंगों का
रूठों को मनाने का

दुश्मन को भी गले लगाने का
यह पर्व है भाईचारे का

ना हिन्दू का ना मुस्लिम का
ना सिख का ना ईसाई का

यह पर्व है भाई-भाई का
आई रे आई होली है आई ..........


हरा रंग हरियाली का

पीला रंग खुशहाली का
काला रंग करता विरोध

लाल रंग देता उमंग
गुलाबी रंग बिखेरे गुलाबी छटा

और नीला आसमानी घटा
इन्द्रधनुष के रंग हैं सारे

किसी एक के नहीं हैं ये रंग
हम सब के प्यारे हैं ये रंग
क्योंकि हर रंग कुछ कहता है

खाए होंगे तुमने पीजा और बर्गर

चाइनीज व्यंजन चाऊमिन और मंचूरियन
एक बार खा के देखो
" माँ " के हाँथ की गुजिया और पापड़ी

सच कहता हूँ
याद आ जायेगा वो अपना बचपन
आज भी दिल करता है

बही गुजियाँ खाने का
" माँ " का लाढ पाने का
आधुनिकता में खो गया अपनापन
अब आगये अंग्रेजी व्यंजन और
छुटता जा रहा हमारा बचपन
आई रे आई, होली है आई ................

समस्त ब्लोगर साथियों को होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं , यह पर्व आपके जीवन में खुशियाँ और उमंग लेकर आये .............

शुभकामनाओं सहित
संजय - गार्गी
देव -कुनाल

धन्यवाद

Tuesday, March 15, 2011

सात सुरों की सरगम ! क्या है कोई इससे बेहतर ? .........>>> संजय कुमार

इस दुनिया में , इस कायनात में बहुत सी चीजें ऐसी हैं जो इंसान के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बहुत उपयोगी हैं ! जैसे प्रकृति इंसान को जीवित रखने के लिए , ज्ञान पाप और पुन्य की परिभाषा के लिए ! धर्म , संस्कार और भी हैं जिनका महत्व इंसान के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है ! इन सब में संगीत का अपना ही अलग महत्त्व है ! इंसान के जीवन में संगीत का भी बहुत महत्व है ! क्योंकि संगीत से बेहतर इस दुनिया में कोई और दूसरी चीज नहीं है और ना कभी होगी ! क्योंकि संगीत सभी बन्धनों से आजाद है ! संगीत का कोई धर्म नहीं कोई मजहब नहीं है ! यह किसी जाति विशेष का गुलाम नहीं है ! संगीत का कोई रंग रूप नहीं है और ना ही कोई उसे किसी भी बंधन में बाँध सकता है ! संगीत न हिन्दू का है और ना मुसलमान का , संगीत सबका प्यारा है ! इस दुनिया में संगीत का कोई सानी नहीं ! जिस तरह इन्द्रधनुष के सात रंग होते हैं , ठीक उसी प्रकार संगीत में भी सात सुरों का संगम होता है ! जिस तरह इंसान के जीवन में सात वचनों का महत्व है , ठीक उसी प्रकार सात सुरों की सरगम का इंसान के जीवन से बहुत गहरा और पुराना नाता है ! संगीत क्या है ? इसका महत्त्व हम इतिहास के पन्ने पलटकर देख सकते हैं ! सेंकडों घराने हैं संगीत के वो भी एक से बढकर एक ! "अकबर" के नौ रत्नों में एक संगीत सम्राट " तानसेन " जो अपने संगीत से पानी में आग लगा देते थे , संगीत से बारिस भी करा देते थे ! संगीत जब बजता है तो अच्छे से अच्छा और बुरे से बुरा इंसान भी एक बार थिरकने पर मजबूर हो जाता है ! इतनी ताकत होती है संगीत में ! संगीत के कई रूप है ! कभी माँ की लोरी में तो कभी पिता की थपकी में , ईश्वरके भजन में तो अल्लाह की अजान में, संगीत रोते हुए लोगों को हंसाता है तो हँसते हुए लोगों को रुलाता भी है ! संगीत इंसान खुशियों में शामिल होता है तो गम में भी साथ देता है ! संगीत की पहुँच हर जगह है ! संगीत के देवाने अपने भी हैं और पराये भी, संगीत के चाहने वालों में दोस्त भी होते हैं और दुश्मन भी होते हैं ! कभी लैला के लिए मंजनू तो कहीं सोहनी का महिवाल , हीर का रांझा है संगीत ! संगीत तो निर्जीव में जान तक डाल सकता है ! अब बताएं हुआ न संगीत इस दुनिया में सबसे वेहतर ........ क्या और कोई है इससे बेहतर ! लेकिन जैसे - जैसे वक़्त बीत रहा है , संगीत की परिभाषा बदल रही हैं ! संगीत का अस्तित्व कहीं न कहीं आज की आधुनिकता की चकाचौंध में खोता जा रहा है ! अब संगीत में वह दम नहीं रहा जो पहले कभी हुआ करता था ! पहले कभी संगीत को नौ रत्नों में गिना जाता था, अब बो बात नहीं हैं ! अब संगीत का निर्माण ठीक ढंग से नहीं हो रहा है ! और जिस तरह का संगीत आजकल चल रहा है , उसको देखते हुए उसके चाहने वाले भी कम होते जा रहे हैं ! आज फूहड़ संगीत की ज्यादा डिमांड है ! आज उलटे - सीधे तरीके से संगीत का निर्माण किया जा रहा है वो भी सिर्फ पैसा बनाने के लिए ! आज भद्दा संगीत लोगों की पसंद बन गया है ! इसलिए संगीतकार भी उनको बही परोस रहे हैं ! कभी " मुन्नी बदनाम " तो कभी " शीला की जवानी " आज लोगों के पसंदीदा हो गए हैं ! आज इस तरह के गाने अवार्ड जीत रहे हैं ! आज जिस तरह का संगीत बन रहा है जिस तरह के गीत लिखे जा रहे हैं सब के सब व्यावसायिक , कुछ भी बनाओ कुछ भी सुनाओ और सिर्फ पैसा बनाओ ! आज का संगीत ज्यादातर अर्थहीन और उच्चारण ऐसा की " राम " और " रम " में अंतर करना मुश्किल ! कोई ग़ज़ल पर डिस्को कर रहा है तो कोई भजन पर डांस ! चारों तरफ सब कुछ उल्टा-पुल्टा ! किन्तु आज भी कई लोग ऐसे हैं जो पुराने और अर्थ सहित संगीत को सुनना पसंद करते हैं ! " ओल्ड इस गोल्ड " आज भी सबके प्रिये है !


आज संगीत अपनी पुरानी ताक़त और पुराना नाम लगभग मिटाता जा रहा है ! कृपया इसे बचाएं यह हमारी और आपकी धरोहर है ! इसके महत्व को जानें और समझें ! इसलिए मैं कहता हूँ की
संगीत से बेहतर कोई नहीं है ............... संगीत सदा अमर रहेगा
क्या आप भी इसके दीवाने हैं ?


सा रे गा माँ पा धा नी सा ..................


धन्यवाद

Saturday, March 12, 2011

महाप्रलय के जिम्मेदार हम ! ... ( एक विनम्र निवेदन प्रक्रति का ) ......>>> संजय कुमार

आज पूरा विश्व जिस महाप्रलय से डर रहा है , उसका जिम्मेदार और कोई नहीं हम मानव ही हैं ! आज हम लोगों ने ही इस महाप्रलय को निमंत्रण दिया है ! आज जो जापान के साथ हुआ है , और उसके साथ उसके समीपवर्ती देशों में भी हाई अलर्ट कर दिया गया है ! क्योंकि अब यह खतरा उन देशों पर भी मंडरा रहा है ! क्या आप जानते हैं ? इस महाप्रलय का कारण क्या है ? शायद आप जानते हैं ! इसका कारण, क्योंकि कारण हम स्वयं ही हैं ! जब कारण हम ही हैं तो प्रक्रति को दोष क्यों दें ! आज हमने अपने आपको इतना व्यस्त कर लिया है कि, हम अपने बारे में सोचने के अलावा शायद कुछ और नहीं कर पाते , यदि करते तो शायद इस तरह के महाप्रलय से बच जाते हैं ! प्राक्रतिक महाप्रलय की जिम्मेदार प्रक्रति नहीं हम इंसान हैं ! आज हम लोग जिस तरह प्रक्रति से छेड़छाड़ कर रहे हैं ! या यूँ कहें उसके साथ बलात्कार कर रहे हैं ! उसको कहीं का नहीं छोड़ रहे हैं ! प्रक्रति ना तो अपने आप को बचा पा रही है और ना रोक पा रही है ! समय समय पर वो हम सबको चेतावनी जरुर दे रही है ! उसकी चेतावनी अगर जापान जैसी है तो उसका प्रकोप कितना भयंकर होगा ! उसके ख्याल से ही इंसानी रूह काँप जाती है ! देश को आधुनिक बनाने के चक्कर में जिस तरह हमने बड़े - बड़े जंगलों का सफाया किया है , उसी का नतीजा है ये सब , वृक्षारोपण के नाम पर होता भ्रष्टाचार भी इसकी एक बड़ी बजह है ! सड़क निर्माण और हजारों किलोमीटर लम्बे हाइवे बनाने में किस तरह लाखों-करोड़ों पेड़ों को काट दिया जाता है, या उनको काट दिया गया है , उनकी भरपाई हम आज तक नहीं कर पाए और शायद कभी कर भी नहीं पायेंगे ! हम सब अच्छी सड़क मार्गों का आनंद लेते हैं वो भी प्रक्रति का दोहन करते हुए ! बड़े - बड़े खेत -खलिहानों और बड़े - बड़े पेड़ों को साफ़ कर भू-माफिया अपनी जेबें भर रहे हैं ! बड़े -बड़े प्राक्रतिक मैदानों को समतल कर शोपिंग माल बनाये जा रहे हैं ! हमारे देश में वृक्षारोपण की कई मुहीम चलायी जाती हैं ! लेकिन कितने सफल होते हैं वृक्षारोपण मुहीम में ! आज जहाँ हर दिन हर पल भ्रष्टाचार हो रहा है ! वहां प्रक्रति के साथ भी हम धोखा कर रहे हैं ! हम लोगों ने हजारों - लाखों पेड़ लगाए तो हैं लेकिन कहाँ आप जानते ही होंगे सिर्फ कागजों में , हम भले ही पेड़ कागजों में लगायें , लेकिन प्रक्रति अपना हिसाब सबके समक्ष लेगी !
मैं आपकी प्रक्रति आपसे विनम्र निवेदन करी हूँ !
अगर मैं रूठ गई तो जानते हैं आप क्या होगा इस ब्रह्माण्ड का ? कुछ नहीं वचेगा इस प्रथ्वी पर हर जगह सिर्फ तवाही और तवाही ! इसलिए मैं कहती हूँ मुझे मजबूर मत करो महाप्रलय लाने के लिए ! बल्कि मुझे बचाने का पूरा प्रयत्न करो ! मैं पर्यावरण और प्रकृति हूँ ! विश्व की इस ब्रह्माण्ड की सबसे कीमती धरोहर ! जैसे जैसे इन्सान आधुनिक होता जा रहा है , वैसे वैसे मेरी सुन्दरता कम होती जा रही है! आज इन्सान ने अपने आप को इतना व्यस्त कर लिया है की उसका ध्यान अब मेरी और से पूरी तरह हट गया है ! वह मुझे भूलता जा रहा है ! मैंने तो हमेशा ही इस कायनात को अपना सर्वश्व दिया है ! और इंसानों ने मुझे क्या दिया ? जिसे देखो मेरा दोहन कर रहा है ! कभी पैसे के लिए तो कभी अपने शौक के लिए , फिर भी मैं कुछ नहीं कहती ! शायद कभी तो आप मेरे बारे में सोचेंगे ! मैंने तो इंसानों को इनको इतने उपहार दिए हैं , जिसका ऋण ये मानव कभी नहीं उतार सकता ! पर यह सब मुझे बर्बाद किये जा रहे हैं ! आज मैं इस मानव जाति से नाराज हूँ ! अगर आप लोग मेरी सलामती के लिए आगे नहीं आये तो मैं जल्द ही आप सब से रूठ जाऊंगी ! अगर मैं आप सब से रूठ गई तो क्या होगा इस ब्रह्माण्ड का इसका शायद आप लोग अंदाजा भी नहीं लगा सकते ? कुछ करो मेरे लिए ! मैं चाहती हूँ अब आप मेरे लिए थोडा सा सहयोग और थोडा श्रमदान करें ! मैं चाहती हूँ आप सब अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष जरूर लगायें ! अगर सारे इन्सान सिर्फ एक एक वृक्ष ही लगायेंगे तो मैं आपसे वादा करती हूँ, मैं सब कुछ पहले जैसा कर दूँगी ! आज तो मेरा स्वरुप ही बदल गया है ! जिससे मैं काफी दुखी हूँ ! मेरा आप सभी से विनम्र निवेदन है , कृपया मुझे वचाने आप सब लोग आगे आये और सहयोग प्रदान करें ! मैं आप सभी का धन्यवाद करती हूँ और आशा करती हूँ , की आप मुझे अपने से रूठने नहीं देंगे !

आपकी प्रकृति और पर्यावरण

धन्यवाद

Thursday, March 10, 2011

हर तरफ है छक्कों की डिमांड .......>>>> संजय कुमार

जैसा की आप लोगों को मालूम होगा , आज-कल विश्व कप क्रिकेट महासंग्राम चल रहा है ! टिकटों के लिए मारा-मरी , टिकटों के लिए लाठी , लात-घूंसे सब कुछ खाने को तैयार क्रिकेट प्रेमी ! खचाखच भरे स्टेडियम , चारों तरफ शोर गुल ! दर्शकों के किसी झुण्ड से आवाज आती है चौका तो किसी झुण्ड से आवाज आती है छक्का ! कमेंट्री करने बाले कभी बोलते वो मारा शानदार चौका , तो कभी कहते वो मारा शानदार छक्का , आज पूरे देश में यही माहौल है ! आज पूरा देश छक्कों पर रोमांचित हो रहा है ! चारों तरफ छक्कों की डिमांड है ! आज देश में कोई शाहरुख़ खान के "Six-packs" का दीवाना है, तो कोई युवराज के छ: छक्कों का, ( आज युवराज को छह छक्कों के लिए ज्यादा जाना जाता है ) तो कोई सचिन-सहवाग के छक्कों का दीवाना है ! आज हर कोई दीवाना सा हो गया है इन छ: का ! अभी पिछले दिनों भारत - ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच के दौरान आखरी दिन जब भारत को जीत के लिए छ रन कि जरूरत थी तब पूरा स्टेडियम और पूरा देश सिर्फ एक ही चीज मांग रहा था ! "We Want Sixer" उस वक़्त पूरा देश , हर क्रिकेट प्रेमी बस यही दुआ कर रहा था , काश कैसे भी करके भारत को एक छक्का मिल जाये तो आज देश की लाज बच जाये ! लेकिन उस वक़्त देश को छक्का तो नहीं मिला, फिर भी भारत उस मैच में विजयी रहा ! भारत की जीत के साथ पूरे देश में ख़ुशी कि लहर दौड़ गयी ! ( आखिर कंगारुओं को जो हराया था ) फिर क्रिकेट प्रेमी हो या साधारण व्यक्ति सब खुश थे भारत की जीत के साथ ! जब मैच के दौरान सभी के मुँह से छक्के की डिमांड को सुना तो , उस वक़्त मेरे दिमाग में एक प्रश्न उठा कि , पूरा देश आज जिस छक्के कि डिमांड कर रहा है , और जिसके लिए भारत की इज्जत आज दांव पर लगी है वह कितना महत्वपूर्ण है इस देश के लिए ! उस वक़्त मैंने थोडा सा इसके विपरीत सोचा , कि भगवान् ने या प्रकृति ने जिस तीसरी नस्ल इंसानों में किन्नर, हिजड़ा या छक्का बनाया है , उसे हम और हमारा समाज आज किस नजर से देखता है ! यह बात हम सब जानते है ! एक छक्के से देश की इज्जत बच जाती है, तो कहीं देश में छक्कों की कोई इज्जत नहीं है ! उन्हें हम सिर्फ घ्रणा की द्रष्टि से देखते हैं ! उसका भी कारण है , उसका कारण वह स्वयं हैं ! किसी भी छक्के के लिए जीवन भर का श्राप , अपमान और तिरश्कार भरा जीवन ! किन्नरों के लिए यह छक्का शब्द शायद हम लोगों द्वारा ही ईजाद किया हुआ नाम है ! क्योंकि हमारे पुराणों में तो छक्का शब्द कहीं नहीं है ! ऐसे लोगों को किन्नर जाती के नाम से जाना जाता था ! सबसे बड़े पुराण " महाभारत " में तो आपने पढ़ा ही होगा " शिखंडी " जिन्होंने किन्नर के रूप में जन्म लिया था ! जो " भीष्म पितामह " के वध का कारण बना था ! अगर " शिखंडी " नहीं होते तो महाभारत का अंत नहीं होता क्योंकि " भीष्म पितामह " को इक्षा मृत्यु का वरदान प्राप्त था ! पुराणों में भी किन्नरों ने अपना योगदान दिया ! आज भी कहीं ना कहीं इनकी आवश्यकता हम आम इंसानों को होती है ! आज भी हमारे यहाँ किसी बच्चे के जन्म या शादी समारोह पर जब तक किन्नर आकर अपना नेग नहीं ले जाते कुछ लोगों को अधूरा सा लगता है ! कुछ लोगों में देखा है की जब तक कोई किन्नर उसके नवजात बच्चे को आशीर्वाद नहीं दे देता तब तक उसको किसी और का आशीर्वाद नहीं लगता ! सबकी अपनी - अपनी मान्यता है ! हर युग में इंसानों के लिए इनकी उपयोगिता है ! इनको यह रूप तो भगवान् के द्वारा ही दिया हुआ है ! खैर इनकी डिमांड तो हमेशा बनी रहेगी ! जब तक प्रथ्वी पर इंसानी जीवन है तब तक किन्नर भी रहेंगे !

आज के आधुनिक युग के युवाओं में काफी जोश देखा जाता है "Six-packs" के लिए ! हर क्षेत्र में है छह ( Sixer ) की डिमांड ! ..........................( एक छोटी सी बात )

धन्यवाद

Tuesday, March 8, 2011

महिला - दिवस पर करता हूँ सभी को नमन ! ( Women's - Day ) इन्हें भी याद करना होगा .... >>> संजय कुमार

लीजिये वह दिन आगया जब हम निसंकोच महिलाओं के मान-सम्मान की बात करते हैं ! शायद इसी दिन हम उन्हें याद करते हैं मतलब उनके मान-सम्मान के लिए ! वर्ना कुछ महिलाओं का तो पूरा जीवन निकल जाता है , यह जानने के लिए की महिला - दिवस आखिर होता क्या है ? क्या होता है इस दिन ? क्या कोई अवार्ड दिया जाता है ? या बड़ी - बड़ी बातें कर यूँ ही दिन निकाल देते हैं ! सिर्फ इसी दिन महिलाओं के मान-सम्मान के बारे में सोचते हैं ! बाकी दिनों में क्यों नहीं ? लेकिन जो मान - सम्मान की असली हक़दार है उनका तो सम्मान करना होगा ! आज महिलायें पुरुषों से कम नहीं हैं ! आज महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चल रही हैं ! आज महिलाएं प्रगतिशील है ! आज की नारी आज़ाद है अपनी बात सबके समक्ष रखने के लिए ! आजाद है अपने विचार व्यक्त करने के लिए ! आज महिलाएं चूल्हा - चौका छोड़ देश की तरक्की में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं ! आज महिलाओं ने देश को विश्व स्तर पर काफी ऊंचा उठाया है ! आज महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी उपलब्धि दर्ज कराई है ! आज देश की राजनीति में महिलाओं का क्या रुतबा है , हम सब इस बात को भली-भांति जानते हैं ! खेल क्षेत्र हो , ज्ञान - विज्ञानं , टेलीविजन , मीडिया , शिक्षा, लेखन आदि अनेक क्षेत्रों में अपना दबदबा दिखाया है ! आज की महिलाओं को " दबंग " कहना कुछ गलत नहीं होगा ! आज हम नारी गुणगान करने से नहीं थकते ! वैसे भी नारी को पुरुषों का आधार कहा जाता है ! सब कुछ कहीं ना कहीं नारी पर आकर ही टिकता है ! कभी पुरुषों की सफलता के पीछे नारी ! संस्कारों की जननी नारी ! खानदान , वंश की परंपरा, रीति-रिवाजों को मरते दम तक संभाल कर रखती है नारी ! इसलिए हमारे देश में नारी को " देवी " का दर्जा प्राप्त है ! हम सब नतमस्तक है देश की समस्त महिलाओं के सामने ! जहाँ एक ओर हम लोग नारी जीवन की अच्छाइयों का गुणगान करते नहीं थकते वहीँ कुछ जगह नारी ने ऐसे काम भी किये हैं जिनसे कहीं ना कहीं नारी जाती का अपमान होता है ! खैर ये तो प्रक्रति का नियम है एक पहलु अच्छा तो एक बुरा ! हम कहते हैं कि , आज की नारी आजाद है अपने विचारों को प्रगट करने के लिए , आजाद पुरुषों के साथ -साथ चलने के लिए है ! शायद ऐसा कहने में हमें अच्छा लगता है ! शायद हम सब इस बात का दिखाबा करते हैं या हम दिखाबा पसंद लोग हैं ! आज तक हम लोग उन्हीं पहुंची हुई हस्तियों को ही महिला दिवस पर याद करते हैं या हम उन्ही हस्तियों का गुणगान करते हैं ,जिनके बारे में हम जानते हैं देखते हैं या हमें बताया जाता है ! आज जो दिखता है सो बिकता है ! इस चकाचौंध में हम कहीं ना कहीं अपनों को अनदेखा करते हैं ! हम कभी भी अपने घर की महिलाओं की तरफ ध्यान नहीं देते, कहावत तो आपने सुनी होगी " घर की मुर्गी दाल बराबर " शायद हम उन महिलाओं को भूल जाते हैं , जो वाकई में कहीं ना कहीं महिला दिवस की असली हकदार हैं ! भले ही उन्होंने जग में अपना नाम ना किया हो, फिर भी उनका जज्बा , हालातों से लड़ने की हिम्मत हमें उनका सम्मान करने के लिए विबश करता है ! आज भी हम अपने बच्चों को सिर्फ बही बताते हैं जो हम देखते हैं सुनते हैं ! फलां - फलां महिलाओं ने इस क्षेत्र में , तो उसने उस क्षेत्र में कड़ी महनत करके ये मुकाम हासिल किया है ! जिसने मेहनत की पर मुकाम हासिल ना किया हो तो, तो क्या हम उसको भूल जायेंगे ? मेरा सोचना है हमें उन महिलाओं को भी याद करना चाहिए जो अपने आस-पास हैं ! कहीं ना कहीं महिला दिवस पर सम्मान पाने की हक़दार हैं ! हमारी "माँ" जो हर परिस्थति में आज भी अपनों का ख्याल रखती हैं ! अपने सुख त्यागकर अपने बच्चों के सुखमय जीवन के लिए जीवन भर बहुत कुछ सहती और करती है ! " माँ " का जीवन सिर्फ त्याग के लिए जाना जाता है ! वो भी कहीं ना कहीं सम्मान पाने की हक़दार है ! आज हमें इन्हें भी सम्मानित करना होगा ! " माँ " तो " माँ " होती है अच्छी हो या बुरी क्योंकि उसने हमें जन्म दिया , उसका यह ऋण कभी कोई उतार नहीं सकता ! फिर भी आज " माँ " कहीं ना कहीं अपने बच्चों के कारण दुखी है ! एक मजदूर औरत जो एक एक ईंट के साथ मेहनत करके सुंदर भवनों को बनाने में अपना योगदान देती है ! तब जाकर कहीं हम अपने ऊंचे महलों में ऐशोआराम से रहते हैं ! शायद ही कभी किसी ने आज तक उसका सम्मान किया हो ! शायद हम उसका सम्मान कभी नहीं कर सकेंगे ! आज किसानों की स्थिति के बारे में तो हम जानते ही हैं , जीवन भर कड़ी मेहनत कर हम लोगों के भोजन की व्यबस्था करता है , और उसकी कड़ी मेहनत में उसकी पत्नि की भी बहुत बड़ी भूमिका होती है ! लेकिन आज तक उसकी भूमिका सिर्फ भूमिका बनकर ही रह गयी है ! ये भी हक़दार हैं सम्मान की ! बहुत सी महिलाएं ऐशी हैं जो आज भी बड़ी ईमानदारी के साथ अपना काम कर रही हैं ! किन्तु उनके मान-सम्मान की किसी को भी चिंता नहीं हैं ! जीवन में एक बार हमें उनका सम्मान अवश्य करना होगा ! आज हमें सम्मान करना होगा उन सभी नारियों का का जो लडती है किसी ना किसी बात पर अपने मान-सम्मान के लिए ! लडती हैं अपने अधिकार के लिए ! सम्मान करना होगा उन सभी का जिन्होंने हर बुरी परिस्थिति में पुरुषों का साथ दिया ! सम्मान करना होगा हर उस महिला का जो ग्रामीण परिवेश में रहकर हम सब से कहीं अधिक मेहनत करती है !

मेरी तरफ से विश्व की सभी महिलाओं को इस महिला दिवस पर नमन ! जो मेरी याद में हैं और जो गुमनाम हैं ............. में नमन करता हूँ समस्त नारी ब्लोगर्स को .............. नमन करता हूँ उन सभी को जो देश का नाम रौशन कर रही है !
धन्यवाद

Friday, March 4, 2011

भ्रष्टाचारियों अब डरो नहीं ! कर रहा हूँ आह्वान तुम्हारा ..... ( व्यंग्य ) .... >>> संजय कुमार

आजकल हमारे देश में चारों तरफ जहाँ देखो वहां सिर्फ भ्रष्टाचार और घोटाले ही छाये हुए हैं ! सुबह सुबह जब अखबार खोलकर देखो तो एक नया घोटाला , टेलीविजन पर न्यूज़ में हर वक्त घोटाला और भ्रष्टाचार इसके अलावा कुछ नहीं ! आजकल जितना कुछ भ्रष्टाचारियों को सहना और सुनना पड़ रहा है शायद ही किसी और को इतना सहना और सुनना पड़ रहा हो ! आज हर जगह उनको बुरी नज़र से देखा जा रहा है ! कोई भी कभी भी उनसे कुछ भी पूंछने लगता है ! जब देखो तब उनको बिना बात के परेशान किया जाता है ! भ्रष्टाचारी थक गए हैं जबाब देते देते ! आज भ्रष्टाचारियों की हालत देखकर मेरा मन दुखी हो जाता है ! जब मैं उनकी दुःख तकलीफ को देखता हूँ तो मुझे बहुत बुरा लगता है मुझसे रहा नहीं जाता ! क्यों उनके साथ बुरा व्यव्हार हो रहा है ? अब मैंने ठान लिया है कि मैं इन भ्रष्टाचारियों और घोटालेबाजों के लिए कुछ करूँ , उनके मान - सम्मान के लिए कुछ करूँ , उनके लिए भी तो कोई होना चाहिए आखिर वह भी तो इंसान ही हैं ! तो सोचा क्यों ना मैं एक नई पार्टी का गठन करूँ, जिसमें सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचारी और घोटालेबाज ही पार्टी कार्यकर्ता और सदस्य के रूप में होंगे ! जब मेरी पार्टी बन जायेगी तो सबसे पहले मैं अपनी पार्टी का नामकरण संस्कार करूंगा और उसका नाम रखूंगा " भारतीय महा भ्रष्टाचारी पार्टी " सबसे पहले मैं आह्वान करूंगा देश के सभी भ्रष्टाचारियों का कि आइये अब आप अपनी असली पार्टी में जुड़िये जहाँ आपको मिलेगा मान -सम्मान, ऊंचा रुतबा और बहुत कुछ ! जब हमारी पार्टी सरकार में आ जाएगी तब हम संसद में एक ऐसा विधेयक पास करवाएंगे जहाँ भ्रष्टाचारियों के हितों का पूरा - पूरा ध्यान रखा जाएगा ! सबसे पहले विधेयक में यह पास किया जाएगा कि कोई भी खासकर " तुच्छ " आम जनता किसी भ्रष्टाचारी को भ्रष्टाचारी नहीं कहेगा ( क्योंकि हम अंधे को अँधा और बहरे को बहरा नहीं कहते ) और यदि कोई कहते हुए पकड़ा गया तो उसको कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान भी रखा जाएगा ! देश के समस्त भ्रष्टाचारियों का नाम मान - सम्मान और आदर के साथ लिया जायेगा ! अब ऐसा बिलकुल नहीं होगा की किसी भी " राजा - महाराजा " को छोटे-मोटे घोटाले के लिए जेल भेज दिया जाए , अल्माड़ी-कलमाड़ी से किसी भी तरह की कोई पूंछताछ नहीं कर सकता ! वो तो महान हैं पार्टी में तो उनको एक विशेष पद दिया जायेगा ! बल्कि जो भ्रष्टाचार और घोटाले की बात करेगा उसको जेल में भेजा जाएगा ! जो हमारे यहाँ बर्षों से हो रहा है उसी परम्परा को हम यथावत जारी रखेंगे ! जो जितना बड़ा भ्रष्टाचारी उसको छोटे - मोटे भ्रष्टाचारी से कहीं ज्यादा और बेहतर सुविधाएँ और ऐशोआराम ! पार्टी से निष्कासन , हथकड़ी , जेल और सलाखें तो बिलकुल भी नहीं क्योंकि विधेयक में यह भी पास किया जाएगा कि " भ्रष्टाचार करना हमारा सात जन्मों का नहीं जन्म - जन्मान्तर का अधिकार है " और इस अधिकार को हम हर कीमत पर पूरा करेंगे " फिर चाहे हमें अपने देश को ही क्यों ना बेचना पड़े ! जो जितना बड़ा घोटाला या भ्रष्टाचार करेगा उसको देश के सर्वोच्य पदों पर बैठाया जाएगा ! एक विशेष बात ..... जिस तरह देश में बड़े - बड़े साधू-संत और महात्मा धर्म , प्रेम और ज्ञान कि गंगा दिन-प्रतिदिन बहाते रहते हैं ठीक उसी प्रकार बड़े -बड़े भ्रष्टाचारी और घोटालेबाजों के लिए भी बड़े -बड़े आयोजन किये जायेंगे जहाँ पर सिर्फ और सिर्फ लूट-खसोट , चोरी-डकैती , बेईमानी , घूसखोरी , घोटाले आदि कैसे किये गए ? और आगे कैसे करना है ? और उनसे कैसे साफ -साफ बचके निकलना है ? यह गंगा बहाई जायेगी जिससे लोगों का उद्धार हो या स्वर्ग सिधार हो , होगा ! हर बर्ष भ्रष्टाचारियों को बड़े-बड़े अवार्डों से सुशोभित और अलंकृत किया जाएगा ! पार्टी में भ्रष्टाचारियों की कोई उम्र सीमा नहीं होगी ! भले ही आपके पैर कब्र में लटक रहे हों आप मरते मरते भी भ्रष्टाचार और घोटाला कर सकते हैं ! हम पूरी कोशिश करेंगे की हर भ्रष्टाचारी और घोटालेबाजों को पूरी तरह न्याय और मान-सम्मान मिले !

क्या आप मेरी " भारतीय महा भ्रष्टाचारी पार्टी " में शामिल होंगे ? मैं आपको विश्वाश दिलाता हूँ आपको मेरी पार्टी में अन्य पार्टियों कि अपेक्षा अनेक सुख -सुविधाएँ और मान - सम्मान मिलेगा और एक बार मेरी पार्टी में आने के बाद आपको कोई दल-बदलू भी नहीं कहेगा ! तो आप तैयार है ...... आपका स्वागत ... वंदन .... चन्दन ..... कुंदन .... और ... अभिनन्दन है .................


धन्यवाद

Tuesday, March 1, 2011

क्यों करते हैं जिस्मफरोशी का धंधा ? क्या मजबूरी यही कहती है ? या फिर .........>>> संजय कुमार

अब आये दिन हमारे देश के अखबार , टेलीविजन और न्यूज़ पेपर जिस्मफरोशी करने बालों के कारनामों से भरे रहते हैं ! अब आये दिन इस तरह की ब्रेकिंग न्यूज़ लगभग हर शहर से प्रतिदिन आती है ! अब कल ही की बात ले लीजिये इंदौर और भोपाल में एक साथ दो ब्यूटी-पार्लर पर छापा मारकर पुलिस ने जिस्मफरोशी का धंधा करते हुए नौजवान लड़के - लड़कियों को रंगे हांथों पकड़ा ! इस तरह की घटनाएं अब आम हो गयी हैं ! कहीं - कहीं ये सब खुले में हो रहा है तो कहीं पर चोरी - चोरी ! कुछ मजबूरी बस तो कुछ जानबूझकर इस धंधे में लगा हुआ हैं ! इस घिनौने काम से महानगर ही नहीं अपितु छोटे - छोटे शहरों और गाँवों तक में इस गंदगी ने अपने पैर पसार रखे हैं ! हर बार की तरह पकड़ी गयी लड़कियों का यही कहना " में मजबूर थी " मुझे धोखे से फसाया गया या फिर मुझे पैसों की जरुरत थी और गलत संगत में पड़कर, वगैरह - वगैरह ........ आज जिसे देखो अपनी - अपनी मजबूरी बताता है ! क्या मजबूरी में इंसान के पास सिर्फ यही एक रास्ता है ? इसके अलावा क्या सारे रस्ते बंद हो गए हैं ? हमारे यहाँ हर दिन कोई ना कोई बड़ी सख्सियत सेक्स स्कैंडल में पकड़ी जा रही है ! फिर चाहे धर्म की बड़ी - बड़ी बातें करने बाला कोई साधू-संत हो , देश की राजनीति में बैठा कोई बड़ा नेता या मंत्री हो , ऊंचे पदों पर बैठे आला-अधिकारी या कर्मचारी या फिर शहर का कोई बड़ा व्यापारी , आज हर कोई कहीं ना कहीं इस चमड़ी के व्यापार में बहुत अन्दर तक घुसा हुआ है ! ऐसा नहीं है कि सिर्फ गरीब घरों की लड़कियां ही इस काम में लगी हुई हैं , बल्कि बड़े - बड़े घरों की लड़कियां भी इस काम को करने से नहीं चूकती और आये दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं ! बड़े - बड़े कोलेज में पड़ने बाली लड़कियां , एम् बी ऐ छात्राएं एयर होस्टेस और भी लम्बी लिस्ट है ऐसी लड़कियों की जो ऊंचे घरानों और बड़े - बड़े व्यापारियों के खानदान और बड़े - बड़े अफसरों के घरों से से ताल्लुक रखती हैं ! अब इन लड़कियों की क्या मजबूरी हो सकती है ? रूपए - पैसे से संपन्न हर चीज का ऐशोआराम फिर भी जिस्मफरोशी ऐसा क्यों ? ये मजबूरी है या अय्याशी ! शायद इन लड़कियों के लिए शौक या मजा , क्योंकि मजबूरी तो उनकी होती है जिनके पास अपना तन ढंकने के लिए कपडा , खाने के लिए रोटी और सिर छुपाने के लिए एक छत तक नहीं होती ! इन लोगों में भी हर कोई इस तरह जिस्मफरोशी के धंधे में नहीं उतरता ! कई ऐसे परिवार हैं जहाँ स्थति बहुत खराब है और उन घरों का बोझ उस घर की लड़कियों के ऊपर है फिर भी वो किसी गलत तरीके से काम करके अपना और अपने परिवार का पेट नहीं भरती, कड़ी मेहनत कर ईमानदारी के साथ काम कर अपना जीबन यापन करती हैं ! कुछ लड़कियों ने जिस्मफरोशी को एक आसान तरीका बना लिया है ! माँ-बाप की आँखों में धुल झोंकना कभी ट्यूशन के बहाने तो कभी पार्टी के नाम पर ! यह बिलकुल सत्य है आज इस तरह बच्चे माँ-बाप के द्वारा दी गयी आजादी का गलत फायदा उठा रहे हैं ! कभी आधुनिक चकाचौंध के चक्कर में तो कभी गलत दोस्तों के चक्कर में फंसकर अपना जीवन तबाह कर रही हैं ! एक और देश में बारबालाओं और वैश्याओं को हम और हमारा सभ्य समाज घिनोनी द्रष्टि से देखता है ! लेकिन यह सब तो अपना पेट भरने के लिए यह सब करती हैं , इनकी तो मजबूरी होती है ! पर सभ्य समाज में रहने बाली युवतियां जो कर रहीं हैं , शायद इन्हें हम कुछ नहीं कह सकते , क्यों ? यह सब किसी रुतबे दार घर या समाज से सम्बन्ध रखती हैं ! फिर क्या अंतर रह जाता हैं उन वेश्याओं में और इन लड़कियों में ! जो शराफत का चोला पहनकर समाज और अपने परिवार की आँखों में धुल झोंक रहीं हैं ! और समाज को गन्दा कर रही हैं ! कुछ तो शर्म करो ! क्या पैसा कमाने का यही एक रास्ता बचा है ? आपके पास ............. इन सब के पीछे कौन जिम्मेदार है ? क्या इसकी नैतिक जिम्मेदारी माँ -बाप की है ? क्या संस्कारों की कमी ? कुछ हद तक है , क्योंकि आज हम अपने बच्चों की हर ख्वाहिश को जिस तरह पूरा करते हैं , और उन को पूरी तरह से आजाद भी कर देते हैं कुछ भी करने के लिए ! जो बच्चे अपने माँ -बाप से दूर रहते हैं उन बच्चों पर निगरानी रखना माँ -बाप की ही जिम्मेदारी है ! क्योंकि उनके साथ होने बाले हर अच्छे - बुरे परिणाम का फल एवं तकलीफ माँ -बाप को ही उठानी होती है !
आज के युवा तो देश का भविष्य हैं ! जब वर्तमान ही अन्धकार के दलदल में धंसा हुआ है तो फिर क्या होगा भविष्य ? नाम रौशन करें , बनें अखबारों की सुर्खियाँ लेकिन देश का नाम बढ़ाने के लिए ना की डुबाने के लिए !

धन्यवाद