Monday, February 27, 2012

" जीवन की आपाधापी " में सुख और सुकून का आनंद ....>>> संजय कुमार


" जीवन की आपाधापी " में इंसान आज इतना उलझा हुआ हैं  कि, लगता है जीवन भर ये उलझन नहीं सुलझेगी !  जहाँ दिन प्रतिदिन बढ़ती समस्याएं , उस पर मंहगाई की मार , पैसों की कमी से अर्थ-व्यवस्था बीमार ! पारिवारिक वातावरण में अपनेपन और प्रेम का अभाव ! आस -पास का प्रदूषित और असंस्कारिक माहौल , ये सब कुछ इंसान से उसकी खुशियाँ छीन रहा है ! आज इंसान के जीवन में ढेर सारी उलझनें हैं  जिनसे उसका निकलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा लगता है ! आज इंसान ने अपने आप को इतना व्यस्त कर लिया है कि, वह सुकून और ख़ुशी को महसूस ही नहीं कर पाता और जब महसूस करने का वक़्त आता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है ! जब इंसान अच्छे पलों का  फायदा नहीं उठाता और उन्हें खुशनुमा नहीं बनाता तब तक उसकी खुशियाँ उससे बहुत दूर होती हैं ! जब इंसान अपनी और परिवार की खुशियों में शामिल नहीं होता तब  वह धीरे - धीरे दूर होता चला जाता है , अपनों से, अपने समाज से ! जब कोई  इंसान अपना ध्यान तक ठीक से नहीं रख पाता तो फिर वह किसी और  का ध्यान कैसे रख पायेगा  ! आज का  इंसान  लगा हुआ है सिर्फ पैसा कमाने के लिए , मशीनों की  तरह काम करने के लिए,  बह भी कभी ना रुकने बाले घोड़ों की तरह ! जब इंसान कभी ना खत्म होने वाले जीवन के कार्यों में जुट जाता है  तो ये मान लीजिये खुशियाँ और सुकून उससे कोसों दूर हो जाते हैं ! आज इन्सान ने अपने जीवन में जरूरतें  और आवश्यकताएं इतनी पैदा कर ली हैं जिन्हें पूरा करते करते इंसान के ऊपर  बुढ़ापा तक आ जाता है फिर भी जरूरतें कभी पूरी नहीं होती हैं ! अपितु जरूरतें समय के साथ- साथ और भी बढ़ती जाती हैं ! एक समय था जब इंसान अपने जीवन में सुख और सुकून का अनुभव करता था ! तब इंसान आज की तरह आधुनिक नहीं था और ना ही उसकी जरूरतें ज्यादा थी ! उस वक़्त इंसान को चाहिए था रोटी -कपडा -मकान जो उसके पास होता भी था ! क्योंकि उस वक़्त इंसान थोड़े में ही सब्र कर लेता था ! ( सब्र इंसान का सबसे सच्चा और अच्छा साथी है ) उसका सबसे बड़ा हथियार सब्र था जो उसे हमेशा सुकून और सुख का अनुभव कराता था , फिर वह खुशियों के पल, पल भर के  ही क्यों ना हो ! तभी तो आज के कई बुजुर्ग यह कहते हैं कि, समय तो हमारा था जिसमें इंसान के पास सब कुछ था  जो उसे  चैन और सुकून देता था ! जितनी चादर थी उतना ही पैर फैलाता था और उठाता था जीवन में सुख और सुकून का आनंद ! लेकिन आज के चकाचौंध और भागमभाग वाले माहौल में उसे यह सब कुछ देखने को नहीं मिलता ! अगर जीवन में पाना है सुकून और सुख की अनुभूति ! तो जुड़े रहिये अपने परिवार के साथ, जुड़े रहिये अपने समाज के साथ , अपने मित्रों के साथ , समझें उन्हें और उनके महत्व को ! आज ना दौड़ें अंधों की तरह आधुनिकता की दौड़ में  सब कुछ पाने के लिए ! 
इंसानी इक्षाएं तो अन्नंत हैं ..........जिनका कोई अंत नहीं ............  सुकून होता है पल भर का ........तो उस पल को महसूस करें....जीवन का आनंद उठायें ..........

धन्यवाद

Wednesday, February 22, 2012

आज मेरे ब्लॉग लेखन का दूसरा जन्म-दिन है ..... धन्यवाद देता हूँ .....>>>> संजय कुमार

आज २२ फरवरी है ! आज मेरे ब्लॉग लेखन को 2 बर्ष पूर्ण हो गए  है ! आज मैं फिर से आप सभी का धन्यवाद करना चाहता हूँ ! आप सभी के प्रेम और मार्ग-दर्शन से मैं अपने २ बर्ष पूरे कर पाया हूँ ! इन दो बर्षों में मैंने बहुत कुछ इस ब्लॉगजगत से सीखा है और आज भी आप सभी वरिष्ठ जनों से सीखने की कोशिश कर रहा हूँ ! मेरे बारे में , मैं कुछ बातें शेयर करना चाहता हूँ ! मैं मध्य-प्रदेश के एक छोटे से शहर " शिवपुरी " का रहने वाला हूँ ! उम्र ३2 साल , पेशा " शेयर मार्केट" में कार्यरत  , पिछले १५  बर्षों से मैं इस मार्केट से जुड़ा हुआ हूँ ! इन १५  बर्षों में मैंने इस मार्केट में बहुत उतार चढ़ाव देखे है ! ठीक उसी प्रकार अपने जीवन में भी ! मेरे परिवार में माता-पिता , भाई ,  मेरी पत्नि गार्गी और  दो पुत्र प्रथम " देव " एवं द्वितीय " कुणाल " हैं ! मेरी पत्नि गार्गी भी बहुत अच्छा लिखती हैं ! लेखन की अच्छी समझ उन्हें  है , जिसका प्रमाण उन्होंने कई बार मेरे ब्लॉग पर आकर अपनी कविताओं के रूप में दिया है ! मेरे ब्लॉग पर उनकी कई कवितायेँ मैंने पोस्ट की है ! जिस पर आप सभी की टिप्पणियां और मार्ग-दर्शन और अच्छा लिखने के लिए प्रेरित करती हैं ! आज के व्यस्त और भागमभाग भरे माहौल में पूरा समय कार्य क्षेत्र और घर-परिवार की जरूरतें पूरी करने में ही निकल जाता है ! फिर भी  समय मिलते ही ब्लॉग जगत में अपनी उपस्थिति दर्ज करा देता हूँ ! अब लेखन की भूख और बढ़ती जा रही है ! नये -नये विषय तलाशना ,  अपने आस-पास के माहौल , गतिविधियों और हालातों पर नजर रखना , कि , कहीं कोई विषय छूट ना जाए ! मुद्दों को उठाना , विचार करने योग्य , संदेशात्मक पोस्ट आप सभी के समक्ष प्रस्तुत करना , यही उद्देश्य रहता है ! किन्तु कुछ दिनों से मैं ये महसूस कर रहा हूँ कि अब ब्लॉग जगत में लोगों की सक्रियता कम  हो गयी है ! ज्यादातर की सक्रियता " फेसबुक " पर हो गयी है ! जिस कारण से पोस्ट पढ़ने वाले और टिपण्णी देने वालों की संख्या कम हो गयी है ! फिर भी मैं लिखता रहूँगा  क्योंकि लिखना अब जुनून बन गया है ! जब तक मुझे आप सभी साथियों  का मार्ग-दर्शन ,स्नेह एवं प्यार मिलता रहेगा , तो मेरा होंसला भी लिखने के लिए बढ़ता रहेगा !  आज भी आप सभी के मार्ग-दर्शन से कुछ अच्छा लिखने की कोशिश करता रहता हूँ !
आज मेरे ब्लॉग लेखन को २  बर्ष पूर्ण हो गए  है ! सोचा क्यों ना आप सभी का धन्यवाद किया जाए ! मैं उन सभी को बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहता हूँ जिन्होंने मेरे लेखन की तारीफ़ की उसको सराहा , उन सभी को धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने मेरे लेखन पर कोई प्रतिक्रिया  नहीं की  , उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूँ जो मेरे ब्लॉग पर एक बार भी आये ! मैं सभी बरिष्ठ जनों से आशीर्वाद और मार्गदर्शन चाहता हूँ जिससे की मैं आगे और भी बहुत कुछ सीख सकूँ ! आप सभी के प्रेम और स्नेह के बशीभूत होकर  ही मैं आज लिख पाता हूँ ! 
मैं  धन्यवाद करना चाहता हूँ  आप सभी का , मैं आभार प्रकट करता हूँ , मेरे सभी ब्लोगर्स साथियों का , सभी बरिष्ठजनों का बहुत बहुत धन्यवाद ..

धन्यवाद



संजय कुमार  चौरसिया 
शिवपुरी  ( मध्य-प्रदेश )

Saturday, February 18, 2012

जरूरतें बड़ी .......>>>> संजय कुमार

सपने मत देखिये 
जिंदगी एक हकीकत है 
स्वप्न नहीं !
ख्वाब मत बुनिये
बुनियादी जरूरतें इतनी हैं कि
ख्वाबों के लिए जगह नहीं !
जो मिल जाये 
उसमें खुश हो लीजिये 
क्योंकि 
खो जाता है इतना कुछ कि 
मिलने का उल्लास नहीं !
अगर जीवन के किसी पड़ाव पर 
आराम करने का है इरादा 
तो इरादा त्याग दीजिये 
क्योंकि कोई 
कितना भी थका हो 
मौत ही नसीब होती है 
आराम नहीं !
पुराने समय को छोडो 
बात ये आज की है 
आज भागमभाग है 
" जीवन की आपाधापी " है 
वक़्त छोटा होता जा रहा है 
जरूरतें बड़ी !

प्रिय पत्नी गार्गी की कलम से 

धन्यवाद 

Wednesday, February 15, 2012

" मैं मोबाइल " हर बार ऐसे ही शर्मिंदा होता रहूँगा ? .....>>> संजय कुमार


मैं हूँ आपका करीबी दोस्त या कहें   उससे भी बढकर !  मैं हमेशा रहता हूँ  आपके दिल से चिपककर फिर  चाहें उसका परिणाम अच्छा हो या बुरा  अच्छा तो कुछ नहीं लेकिन दूरगामी परिणाम बुरे हैं ! खैर वाद  में बात करते हैं  ! अभी मैं अपने बारे में अपनी  ताक़त के बारे में आपको बता रहा हूँ !  आज किसी छोटे मोटे देश की जनसँख्या उतनी नहीं है  जीतनी संख्या में  " मैं "  हूँ  !  मैं ना तो जात पात देखता हूँ , ना अमीर और  गरीब का फर्क , ना दोस्त और ना दुश्मन !  मैं हूँ आपका मोबाइल और टेलीफोन ! इस आधुनिक दुनिया में पैसे के बाद सबसे ज्यादा अहमियत मेरी ही है !  एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को जितना प्यार नहीं करता होगा उससे कहीं ज्यादा वो मुझे प्रेम करता है  ( कृपया , प्रेमी - प्रेमिकाएं नाराज ना हों ) आज एक छोटे से छोटा काम हो या कोई बड़ा  हर काम मेरे बिना अधूरा है  !  मैं बहुत खुश होता हूँ जब  मैं दूर बैठे  इंसानों की आपस में बात कराता हूँ  और  मैं चिट्ठी भी भेजता हूँ  ! मुझ पर विडियो , फ़िल्में, गाने  और भी मनोरंजन के साधन उपलव्ध हैं ! अब में  " २ जी "  " ३ जी " भी हो गया हूँ ! जब मेरा उपयोग अच्छे काम के लिए होता है, अच्छे सन्देश पहुँचाने के लिए होता है , जब मेरे द्वारा किसी के व्यवसाय में तरक्की होती है तो मन को  बहुत ख़ुशी  होती है  ! और मैं अपने आप के होने पर गर्व भी महसूस करता हूँ , कि जैसे देश को जितनी जरूरत प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की  हैं  उतनी ही जरुरत मेरी भी ,  आज मैं बहुत खुश हूँ ........
पर ये क्या हो रहा है मेरे साथ , किन्तु मेरा  उपयोग  कम दुरूपयोग ज्यादा हो रहा है ! अरे इंसानों  मेरा उपयोग तो सही से करो , आप लोग तो कभी - कभी अपनी जान की  भी परवाह नहीं करते ! आप  मेरा उपयोग करते समय कुछ तो ध्यान रखा करो क्योंकि  जब आप गाड़ी चलाते हैं तो बिलकुल लापरवाह हो जाते हैं , ऐसा क्यों करते हो भाई क्या अपनी जान की भी परवाह नहीं !  कुछ तो शर्म करो, क्यों अपनी मौत का जिम्मेदार मुझे ठहराते हो , सरकार कितना आपको नियम कानून बताती है , पर आप लोग नहीं सुधरते और ना कभी सुधरेंगे  !  गलती आप लोग करते हैं और भुगतना आपके परिवार को पड़ता है !  अरे भाई ऐसा ना करे !  मुझे तो उस वक़्त  बहुत शर्म आती है जब आप लोग  मुझे अपने घर के टायलेट और बाथरूम तक ले जाते हैं , ऐसा क्यों करते हो भाई ऐसा भी क्या ?  कम से कम वहां तो चैन से जाइये ... ( निवेदन ) कृपया वहां पर मुझे ना ले जाएँ  !  मुझे बहुत शर्म आती है , जब आप लोग मुझे किसी की  शमशान यात्रा में  ले जाते हैं , और वहां पर भी मेरा मुंह बंद नहीं करते , हद तब होती है जब " राम नाम सत्य है "  की जगह  " शीला - मुन्नी - पप्पू कांट डांस साला "  बज जाता है !  उस जगह जो शर्मिंदगी मुझे होती है वो थोड़ी सी आप भी किया  करो !  आज मुझे सबसे ज्यादा बदनाम होना पड़ा एक मंत्रीजी के कारण " विधानसभा " भवन जिसे हम मंदिर कहते हैं वहां बैठकर इतना घटिया काम ... इससे अच्छा होता मेरा उपयोग ही बंद हो जाए .......
वर्ना   " मैं मोबाइल " हर बार ऐसे ही शर्मिंदा होता रहूँगा और ..... इन्सान बेशर्म का बेशर्म  ......  मुझे तो बहुत शर्म आती है, और आप लोगों को .......... तो  थोडा सा सोचिये  ... 


धन्यवाद 

Sunday, February 12, 2012

" वेलेनटाईन डे " पर करें सभी से प्रेम का इजहार ....>>> संजय कुमार

सभी युवा साथियों को "  वेलेनटाईन डे " की बहुत बहुत शुभ -कामनाएं !  १४ फरवरी का दिन प्रेम का दिन है ! प्रेम के इजहार का दिन है ! कोई लुक-छिपकर तो कोई खुलकर इस दिन प्रेम का इजहार करता है  ! खास तौर से  इस देश का युवा , सच कहा जाय तो ये दिन हमारे देश के " कुंवारे "  युवाओं का ही है !  आज देश के सभी गिफ्ट सेंटर , माल्स , रेस्टोरेंट युवाओं के लिए दुल्हन की तरह सज चुके हैं ! दूसरी ओर कुछ संगठन युवाओं पर नजर रख रहे हैं उन्हें प्रेमालाप करते हुए रंगे हांथों पकड़ पर उनका मुंह काला करने को अपनी रणनीति तैयार कर रहे हैं ! खैर मुहब्बत के दुश्मन तो सदियों  से रहे हैं और आज भी हैं ! मैं सभी युवाओं को शुभकामनाएं देता हूँ की उनको उनका सच्चा प्रेम अवश्य मिले ! किन्तु मैं एक गुजारिश अपने सभी युवा साथियों से करना चाहता हूँ !  आज जितना  जोश आप अपने प्रेम का इजहार करने के लिए दिखा रहे हैं उतना ही जोश आप अपने परिवार,समाज और देश के लिए दिखाएँ ! आज प्रकृति भी आपसे प्रेम का इजहार चाहती है ! वो चाहती है आप थोडा सा प्रेम उससे भी करलें , आप थोडा सा प्रेम उससे करेंगे वो आपको उससे कहीं ज्यादा उस प्रेम का प्रतिफल  देगी ! आज  आपका समाज आपसे अपने लिए प्रेम का इजहार मांग रहा है ! समाज चाहता है आप समाज मैं फैली हुई बुराइयों को दूर करने में  समाज का सहयोग करें ! रूडी वादी परम्पराएँ जिस तरह आज भी हमारे बीच विद्यमान है उन्हें खत्म करने में अपना योगदान दें ! इस देश को आपसे बहुत उम्मीदें हैं आज जो देश की स्थिति है वो बहुत ही ख़राब  है ! अगर इस देश का युवा जाग्रत होता तो देश का नाम बड़े-बड़े घोटाले , भ्रष्टाचार में यूँ पूरे विश्व में बदनाम ना होता ! आज जिस तरह विदेशी ताक़तें हमें कमजोर करने पर तुली हुई हैं ! देश में बढ़ती आतंकवाद  , नक्सलवाद , ऑनर किलिंग जैसी घटनाएँ हमें आगे बढ़ने से  रोक रही हैं ! युवा इस देश का भविष्य हैं ! ये देश और समाज आपका है ! आप ही इस देश का वर्तमान हो और आप ही भविष्य ! आप अपने प्रेम का इजहार अपने परिवार से भी कीजिये क्योंकि आपका परिवार भी आपको बहुत प्रेम करता है ! माता-पिता , भाई-बहन , दोस्त यार ! 
 युवाओं आपसे गुजारिश है आप परिवार के सभी सदस्यों को  "  वेलेनटाईन डे " पर शुभकामनाएं दीजिये ! क्योंकि ये प्रेम के इजहार का दिन है ! तो इजहार अवश्य कीजिये ...............

धन्यवाद 

Tuesday, February 7, 2012

आँख वाले अंधों से जरा बचके चलिए ......क्योंकि ......" जान है तो जहान है " ....>>>> संजय कुमार

कहा जाता है इंसान का जीवन तो अनमोल है जिसका कोई मोल नहीं होता ! किन्तु आज किसी की भी जान लेना कुछ लोगों के लिए मानो जैसे कोई खेल हो ! इंसान , इंसान नहीं जैसे कोई कीड़े - मकोड़े हों ! आज दूसरों की लापरवाही से कई परिवार तबाह और बर्बाद हो गए हैं ! उदाहरण तो कई हैं ! कभी कोई बिजनेस मैन का बेटा शराब पीकर लापरवाही से गाडी चलाकर फुटपाथ पर सोये हुए, अपनी जिंदगी से लाचार और मजबूर इंसानों की जान ले लेता है ! तो कभी कोई अभिनेता अपने अभिमान में मदमस्त होकर ऐसे ही लोगों की जान पर बन आने वाले कारनामे कर देता है ! कुछ दिनों पहले हमारे पास के एक शहर में एक घटना घटित हुई ! बीच बाज़ार दो लोग आपस में लड़ रहे थे अचानक उनमें से एक ने पिस्टल निकाल कर दुसरे पर फायर झोंक दिया ,( गोली , मरने वाले का पता नहीं पूंछती ) गोली उस राह से गुजर रहे एक निर्दोष को जा लगी और देखते ही देखते उसने बीच सड़क पर दम तोड़ दिया ! बिना बात बिना कसूर एक निर्दोष मारा गया ! आज एक आम आदमी अपने घर से हंसी-ख़ुशी बाहर निकलता है और बिना बात मारा जाता है ! अभी पिछले हफ्ते एक महानगर में एक सिरफिरा एक बस को लापरवाही से चलाकर कई लोगों की जान ले लेता है और कईयों को बुरी तरह जख्मी कर देता है ! आज एक आम आदमी का तो सड़क पर पैदल चलना बहुत मुश्किल हो गया है ! कभी कोई ट्रक या बस किसी के मकान में घुस जाती है तो कभी दो लड़ते हुए लोगों के बीच समझौता कराने गए भले मानुष की जान चली जाति है ! कभी कभी इंसान " आ बैल मुझे मार " वाली कहावत में भी अपने प्राण गँवा देता है ! आज छोटे बड़े सभी शहरों में ट्राफिक इतना बड़ गया है कि इंसान के लिए पैर रखने की जगह तक नहीं है ! चारों ओर बेतरतीब दौड़ते वाहन ही वाहन ऐसा लगता है जैसे इंसानों का शहर नहीं लोहे से बने भूतों का शहर हो ! किन्तु सत्य तो ये है इस प्रथ्वी पर जिसने भी जन्म लिया है उसकी मृत्यु तो निश्चित है ! जरुरी नहीं आपकी किसी से दुश्मनी हो या ना हो ! भले ही आप अत्यधिक शराब का सेवन करते हों या ना करते हों ! भले ही आप पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हो , आपको कोई भी बीमारी ना हो ! आपकी उम्र भले ही १० साल हो या ७० साल ! मौत तो कभी भी , कहीं भी , कैसे भी , किसी भी रूप में आ सकती है ! क्योंकि वो तो अटल है ! किन्तु किसी दुसरे की लापरवाही और बेफिक्री का भुगतान किसी को अपनी जान देकर चुकाना पड़े तो दिल को तकलीफ होती है और बहुत तकलीफ होती है ! क्योंकि किसी की लापरवाही से एक जिंदगी तो जाती ही है किन्तु उसके साथ कई जिंदगियां भी बर्बाद हो जाती हैं !
भले ही हम राह देखकर चलते हों , भले ही हमारी दोनों आँखें सही सलामत हों , अगर सामने वाला सही आँखें होते हुए भी अंधों की तरह चल रहा है तो ऐसे आँख वाले अंधों से बचके चलिए क्योंकि
............." जान है तो जहान है "

धन्यवाद

Wednesday, February 1, 2012

टूट चुकी है माला और मोती भी बिखर गए .....>>>> संजय कुमार

एक - एक मोती चुनकर , एक ही धागे में कई मोतियों को पिरोकर बनाई जाती है माला ! माला फूलों की , हीरे - जवाहरात , नग , सोने - चाँदी और भी कई प्रकार की होती है ! जब माला किसी के गले में पहनाई जाती है तो पहनने वाले का महत्त्व और भी कहीं ज्यादा बड़ जाता है ! या फिर माला उन्हीं के गले में डाली जाती है जो उसके असली हक़दार होते हैं ! खैर ये तो मालाओं की व्याख्या है ! किन्तु आज मैं जिस माला की बात कर रहा हूँ उसका तात्पर्य हम सभी से है और वो मोतियों की माला हमारा संयुक्त परिवार है ! जैसे एक माला अपने में सभी मोतियों को पिरोकर रखती है ठीक उसी प्रकार एक संयुक्त परिवार अपने परिवार के सभी सदस्यों को एक माला के समान बाँध कर रखता है ! एक संयुक्त परिवार में सब कुछ होता है ! सभी सदस्यों का आपस में एक - दुसरे के प्रति मान- सम्मान , आदर , संस्कार , एक -दुसरे के प्रति प्रेम का भाव और अपनापन , जब ये सभी चीजें एक ही जगह उपस्थित होती हैं, तो वो जगह एक परिवार कहलाता है ! समाज का सर्वश्रेष्ठ परिवार ! कहा जाता हैं एकता में जो शक्ति है वो शायद किसी अकेले इंसान में नहीं है ! अकेला इंसान आज के समय में कुछ भी नहीं है ! यह बात बिलकुल सही है ! क्योंकि हमने देखी है एकता और संगठन की शक्ति ! फिर चाहे वह युवा संगठन हो या फिर कोई छोटा मोटा संगठन हो या कोई दल , हम सब इसकी ताक़त को जानते हैं ! मैं यहाँ बात कर रहा हूँ अपने पारिवारिक संगठन की, अपने संयुक्त परिवार की ! एक समय था जब हम किसी के घर जाते थे तो वहां पर हमारी मुलाकात परिवार के सभी सदस्यों से होती थी ! उस घर में दादाजी -दादीजी, माता -पिता , चाचा-चाची, भैया-भाभी, और भी कई रिश्ते जिनसे एक सम्पूर्ण परिवार बनता है ! ( आज मुमकिन नहीं ) उन सभी से मुलाकात करके मन को एक अनूठी ख़ुशी मिलती थी मन प्रसन्न हो जाता था ! हम कभी नहीं भुला पाते थे उस घर का प्यार , सभ्यता -संस्कृति , अपनापन, मान-सम्मान और सच्चे रिश्तों की महक ! ( आज हमारे पास घर हैं किन्तु परिवार नहीं ) पर जैसे जैसे समय बीत रहा है ! जब इन्सान अपने आप से मतलब रखने लगा है ! सिर्फ अपने बारे में सोचने लगा है ! परिवार के बारे में सोचना छोड़ दिया है ! जब परिवार के किसी एक सदस्य के अन्दर से अपनेपन का भाव खत्म हो जाता है तो ये शुरुआत होती है एक संयुक्त परिवार रुपी माला के टूटने की ! और यहाँ से शुरू होता है विघटन और वदलाव उस परिवार की एकता में , एक मोती के टूटने से बिखरती है माला ! आजकल हम देख रहे हैं , कि इन्सान कितनी जल्दी अपना सब्र खो देता है , जिस कारण से आये दिन घर- परिवार में लड़ाई - झगडे की स्थिति बन रही है , और आये दिन होने वाले इन्हीं झगड़ों के कारण इंसान दूर हो रहा है अपनों से अपने परिवार से या फिर खींच रहा है दीवार अपने ही घर - परिवार के बीच में ! तो क्या स्थिति हो जाती है उस घर परिवार की ? एक बड़ा सा परिवार बदल जाता है चिड़ियों के घोंसलों जैसा ! जब एक बार अपनों के बीच दीवार खिंच जाती है तो फिर हमारा परिवार , परिवार नहीं कहलाता ! ईंटों की चार दीवारी से बना घर कहलाता है और बन जाता है ईंट पत्थर से निर्मित एक मकान ! आज इस विघटन और वदलाव से हमारा कितना अहित हो रहा है , शायद हम ये बात बहुत अच्छे से जानते है ! लेकिन जानकर भी अनजान हैं ! इसका असर आज हम देख रहे हैं ! अपने बच्चों से दूर होते संस्कार के रूप में , दूर होती रिश्तों की महक , खत्म होती अपनत्व की भावना और प्रेम , एक-दुसरे का मान-सम्मान करने का भाव ! और ये सब कुछ हो रहा है परिवार के बंटने से ! जब से हम वदले तब से वदल गयी हमारे घर- परिवार की कहानी ! और ये कहानी आज की है ! आज ये कहानी " घर - घर की कहानी " है !
जब हम लोग परिवार के सभी सदस्यों के साथ मनोरंजन करते थे तो कैसा महसूस करते थे आप ? और जब आज आप एक बंद कमरे में अपना मनोरंजन करते हैं , वह भी अकेले तो कैसा महसूस करते हैं ? आज इन्सान का घर - आँगन, बदल रहा है छोटी छोटी कोठरियों में .........
ना निर्मित होने दें अपने घर- आँगन, कोठरियों में .......... ना टूटने दें माला - ना बिखरने दें मोती !

धन्यवाद