Thursday, September 6, 2012

बालिका वधु .........>>> गार्गी की कलम से

परिणय की सच्चाई से 
अंजान उस 
बालिका को 
दुल्हन बना दिया गया था 
उसे ये सब खेल लग रहा था 
हांथों में चूड़ियाँ 
मांथे पर बिंदिया
लम्बा घूँघट डाल 
उसे उल्लास हो रहा था !
क्योंकि उसे पता ना था 
कि ,
मांथे की  बिंदिया
उसकी हर इक्षा पर अंकुश 
बन जाएगी 
हांथों की चूड़ियाँ 
बेड़ियाँ बन जाएगी 
लम्बा घूँघट 
आजादी और उसके 
बीच की दीवार 
बन जाएगी !
जब तक उसे समझ आई 
काफी देर हो चुकी थी 
वो एक और जिम्मेदारी में 
बंध चुकी थी 
वो " माँ " बन चुकी थी 
जब वो ममता में  बंध गयी 
तो सारी तकलीफें 
सहन करना उसकी 
" मज़बूरी " हो गयी 
जिन्हें वो अपनी 
किश्मत  का लिखा , मानने लगी !
बच्चे बड़े हुए 
फिर एक " वक़्त " ऐसा आया 
उसे लगा कि , अब वो 
इन जिम्मेदारियों से निपट गई 
सोचा अब जरा 
खुली हवा में  सांस लूंगी 
और थकान मिटाऊंगी 
पर जिसके साथ गाँठ जोड़ वह आई थी 
वह पैरों की " बेड़ियाँ " बन गया , वो पलंग पकड़ गया 
और वो फिर से 
थकान लिए सेवा में लग गयी 
बिलकुल तन्हा बिलकुल अकेली !

( प्रिये पत्नी गार्गी की कलम से )

धन्यवाद  



10 comments:

  1. ओह! माँ का सारा दर्द उकेर दिया...

    ReplyDelete
  2. Bilkul tanha ,bilkul akeli....aisee hee zindagee hotee hai!

    ReplyDelete
  3. I was very encouraged to find this site. I wanted to thank you for this special read. I definitely savored every little bit of it and I have bookmarked you to check out new stuff you post.

    ReplyDelete
  4. एक औरत के जीवन का सच

    ReplyDelete
  5. सुंदर भावनाओं की अर्थपूर्ण अभिव्यक्ति...

    ReplyDelete
  6. समय साँस नहीं लेने देता है, बचपन को संरक्षित करना आवश्यक है।

    ReplyDelete
  7. http://vyakhyaa.blogspot.in/2012/09/blog-post_10.html

    ReplyDelete
  8. जीवन की बंदिशे ...कभी खत्म नहीं होगी ..

    ReplyDelete
  9. एक गहन सच्‍चाई लिए ... सशक्‍त अभिव्‍यक्ति ।

    ReplyDelete