Thursday, November 11, 2010

मैं करोड़पति हूँ , और मुझे पता भी नहीं , और आपको ....>>> संजय कुमार

अरे नहीं भाई नहीं , मैं कोई करोड़पति नहीं हूँ , मैं तो सिर्फ पति हूँ अपनी पत्नि का ! और ना ही " कौन बनेगा करोड़पति " ने मुझे करोड़पति बनाया है , क्योंकि KBC के चक्कर में तो आजकल कई रोड़पति हो गए है ! और ना ही मैंने " BIG-BOSS " जीता है , क्योंकि " BIG-BOSS " में जीतते कैसे हैं आज तक पता नहीं चला , और यह भी मालूम नहीं चलता की वहां करना क्या होता है ? बस इंसानों को भेड़-बकरियों की तरह भर दिया जाता है , कांच के बंद कमरों में और छोड़ दिया जाता एक-दुसरे को, कुछ भी कहने -कुछ भी करने , एक-दूसरे को नीचा दिखाने के लिए , अब तो अश्लीलता भी दिखाने लगे हैं इस " BIG-BOSS " में , शायद सभ्य व्यक्तियों के लिए नहीं है ये " BIG-BOSS " ......... और ना ही मेरी कोई लौटरी लगी है , ना ही कहीं से गढ़ा हुआ धन मिला है ! मैं तो बस एक मामूली सा युवक हूँ जो सुबह से लेकर शाम तक महनत कर अपनी जीविका चला रहा हूँ ! अब आप ही बताएं क्या मैं करोड़पति हो सकता हूँ ? सच कहूँ तो मुझे करोडपति होने का अहसास आज मेरे मोबाइल ने कराया है ! आज प्रत्येक मोबाइल धारी करोडपति है , अमीर-गरीब, छोटा -बड़ा हर कोई , अगर आपको विश्वास नहीं होता तो आप अपने मोबाइल पर आने बाले मैसेज को ध्यान से पढ़े और समय -समय पर कम्पनियों द्वारा करने बाले फोन से आपको इस बात का अहसास जरूर होगा की , आप करोडपति हैं , और आपको पता भी नहीं ! आज हमें हमारा मोबाइल बताता है दुनिया भर के ऑफर , स्कीम , लॉन , लौटरी और भी बहुत कुछ , आपके लिए सिर्फ आपके मोबाइल पर दे रहा है , यह सब चीजें तो अमीरों के लिए होती हैं , और आज अमीर बही है जिसके पास करोड़ों रूपए होते हैं , लखपति तो इस देश में लाखों हैं लेकिन करोडपति तो करोडपति होता है ................. लेकिन मेरे साथ आज कल यही हो रहा है शायद आपके साथ भी हो रहा होगा , मुझे आजकल इस बात का अहसास कराया जा रहा है कि, मैं करोड़पति हूँ ! पिछले कई महीनों से मुझे मोबाईल पर फोन आ रहे हैं ! " आप ये खरीद सकते हैं आप बो खरीद सकते हैं " ! एक फोन आता है किसी मोटर कार कम्पनी से " मैं फलां -फलां कार कंपनी से बोल रही हूँ -बोल रहा हूँ " हमारी कंपनी ने अभी अभी एक कार बाजार में उतारी है , हमें यह पता चला है की आप एक कार खरीदना चाहते हैं ! हम चाहते हैं आप एक बार टेस्ट ड्राइव के लिए अवश्य पधारें और टेस्ट ड्राइव कर कार के बारे में हमें बताएं और हम चाहते हैं आप यह कार अवश्य बुक कराएँ , हम जानते हैं आप कार खरीद सकते हैं , आज बहुत आसान है कार खरीदना , हम आपको बहुत सी सुविधाएँ देंगे " और ना जाने कितनी बातें , मुझे एक बार इस बात का अहसास हुआ की , मैं क्या करोडपति हूँ ? जो में ये कार खरीद सकता हूँ ! मेरे पास एक फ़ोन और आता है , "हमारी कंपनी ने अभी-अभी नए फ़्लैट बनाये हैं जिनकी कीमत ३०-४० लाख रुपये से शुरू होती है , क्या आप बुक करना चाहते हैं , यहाँ आप पायेंगे महलों जैसा आराम , स्वर्ग जैसा अनुभव , हम आपको बैंक से लॉन ( ब्याज पर पैसा ) भी दिलवा सकते हैं " वगैरह -वगैरह , जब इस तरह के फ़ोन मुझे आते हैं तो मैं सोचता हूँ कि क्या मैं इतना रईस हूँ या मेरे पास इतने पैसे हैं जो यह लोग मुझे फोन कर यह ऑफर दे रहे हैं ! कभी कभी इस तरह के कॉल या मैसेज सुनकर या पढ़कर ऐसा लगता है जैसे हमारा मजाक उड़ाया जा रहा हो , या उन लोगों का जो सिर्फ अपनी जरुरत को पूरा करने के लिए बा-मुश्किल एक ५००-७०० रूपए का मोबाइल खरीद पाते हैं ! और अपना काम चलाते हैं ! आज कल मोबाइल एक ऐसी बस्तु है जिसकी जरुरत हर किसी को है जिनको जरुरत नहीं भी है उनके पास भी आपको ये मिल जाएगा , १०-से १५ साल के बच्चों के पास , सड़क पर झाड़ू लगाने बाला सफाई-कर्मचारी , सब्जी -भाजी बेचने बाला , भीख मांगने बाला भिखारी , ठेला चलाने बाला मजदूर , आज सभी अपने पास मोबाइल रखते हैं , बहुत अच्छी बात है , आज इस मोबाइल ने हम लोगों का स्तर बहुत ऊपर उठा दिया है ! इस बात से यह अहसास होता है की देश तेजी से प्रगति कर रहा है !
मुझे मेरे मोबाइल ने करोडपति होने का अहसास कराया है , क्या आपको भी ?

धन्यवाद

11 comments:

  1. क्या बात है ... करोड़पति के बदले घर का पति होना सुखान्त है ....

    ReplyDelete
  2. behad dilchsp ,big boss sachmuch ek nihayat behuda pro. hai .badhiya likha hai aapne .

    ReplyDelete
  3. Ha,ha! Karodpati ban jane me adhik jhamele hain,haina?

    ReplyDelete
  4. .

    आप करोडपति न सही, पति तो हैं। मैं तो सिर्फ पत्नी हूँ.....हा हा। --मजेदार पोस्ट।

    मोबाइल से करोडपति होने का एहसास तो नहीं हुआ , लेकिन हाँ उसकी जरूरत हमेशा महसूस होती है। देश विदेश की दूरियां बहुत घटा दी हैं मोबाइल ने।

    .

    ReplyDelete
  5. पोस्ट पढ़ कर अच्छा लगा !
    -ज्ञानचंद मर्मज्ञ

    ReplyDelete
  6. तो संजय जी,
    नमस्ते!
    भाई साहब, हम तो आप से भी गए गुज़रे हैं! आप कम-से-कम अपनी पत्नी के पति तो हैं ना!
    हा हा हा.....
    आशीष
    ---
    पहला ख़ुमार और फिर उतरा बुखार!!!

    ReplyDelete
  7. करोडपति
    ......मजेदार पोस्ट।

    ReplyDelete
  8. nahi sanjay bhai hume humare mobile ne ye ahsas nahi karaya

    ReplyDelete