अवार्ड, नाम सुनकर ही ऐसे लगता है , जैसे हमने कोई बहुत बड़ी उपलब्धि हांसिल कर ली हो ! लगता है जैसे हमारी मेहनत सफल हो गयी हो , हमारे काम की हर तरफ सराहना , किसी भी इन्सान को अपने कर्म क्षेत्र में मिलने बाली सबसे बड़ी ख़ुशी , सफल व्यक्तित्व की पहचान , शायद इन्सान के जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी ! इन्सान की उम्र निकल जाती है एक ख़िताब हांसिल करने में ! कहा जाता है, किसी भी इन्सान को अवार्ड तब दिया जाता है , जब उसने कोई उपलब्धि हांसिल की हो , वह भी कड़ी मेहनत करके, अपने लिए देश हित के लिए , देश के मान - सम्मान के लिए , आम जनता की ख़ुशी के लिए , गरीबों की भलाई के लिए , और भी ऐसे कई क्षेत्र हैं जो अवार्ड के लायक हैं ! हम हमेशा से अच्छे लोगों को अवार्ड देते रहे और आगे भी देते रहेंगे , क्योंकि अवार्ड विजेता कड़ी महनत कर आज यह कीर्तिमान रच पाए ! हम सलाम करते हैं देश के समस्त छोटे-बड़े अवार्ड विजेताओं को ! आशा करते हैं और भी बड़े बड़े खिताब हासिल करें !
आजकल हमारे देश में एक चीज बहुत सुनने में आ रही है और वो है अवार्ड , तेंदुलकर को भारत रत्न मिलना चाहिए , आमिर खान को ऑस्कर, धोनी को ICC अवार्ड , अमिताभ को सदी के महानायक का अवार्ड, सोनिया गाँधी को " BEST LEADER OF INDIA " और भी हैं इस देश में जो अवार्ड के हक़दार हैं, जिन्हें आज तक अवार्ड नहीं मिला ! आज भी इस देश में बहुत से गुणी-अवगुणी , नायक - खलनायक , खिलाड़ी -अनाड़ी , चोर -पुलिस , मंत्री - संत्री , साधू -सन्यासी और आलाअधिकारी बचे हुए हैं , जो ना जाने कितने तरह के अवार्डों से आज तक वंचित है , आज हम सभी को मिलकर इनके द्वारा की गयी इनके द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में हासिल की गयी महान उपलब्धियों के लिए नये - नये खिताबो से नवाजा जाना चाहिए ! फिर चाहे इन्होने देश की गरिमा को ताक पर रखकर , देश का सिर शर्म से झुकाकर , बड़े-बड़े घोटाले कर , आम जनता के साथ धोखा कर , गरीबों का खून चूसकर , भूखों का निवाला छीनकर , बच्चों का बचपन , युवा पीढ़ी का भविष्य गर्त में धकेलकर कर , मान-मर्यादाएं , सभ्यता-संस्कार , इंसानियत बेचकर और सारे बुरे काम करके अपने क्षेत्रों में महान उपलब्धियां ही क्यो ना हासिल की हों ! आज हमारा देश हर अच्छे छोटे-बड़े काम में सफलता हासिल कर रहा है ! आज तक हमने सिर्फ अच्छे लोगों को ही पुरुष्कृत किया है ! किन्तु अब समय अच्छे लोगों का नहीं है , अब वक़्त आ गया है उन लोगों को भी अवार्ड देने का जो आज देश का नाम विश्व पटल पर रोशन कर रहे हैं , फिर चाहे हम भ्रष्टाचार में और पायदान आगे बढ़ते चले जा रहे हों , बेईमानी, घूसखोरी , बेरोजगारी , हर तरह के छोटे-बड़े घोटाले कर देश का नाम रोशन कर रहे हों ! अब समय आ गया है एक शाम आयोजित कर इन बड़े बड़े भ्रष्टाचारियों को अवार्ड देने का ! अवार्ड देने की शुरुआत करेंगे देश के सबसे बड़े घोटाले भ्रष्टाचार " राष्ट्रमंडल खेल " के सबसे बड़े खिलाडी से , जिसने देश की इज्जत तो पहले ही डुबो दी , हम शुक्रिया अदा करते हैं देश के सच्चे खिलाडियों का जिन्होंने हमारी इज्जत (असली अवार्ड जीतकर ) बचा ली ! भ्रष्टाचार का सबसे अवार्ड इनको दिया जाना चाहिए ! भ्रष्टाचार का दूसरा अवार्ड कारगिल सैनिकों के परिवारों के लिए बनाये गए " आदर्श हाऊसिंग सोसायटी " में घपला करने बालों को , जो देश की रक्षा करने बाले सैनिकों का मान-सम्मान भी ना कर सके , तीसरा अवार्ड उन भ्रष्टाचारियों के नाम जो देश की "पवित्र गाय " या "HOLI-COW" अदालतों में बैठे हुए भ्रष्ट जज और वकीलों को जो वहां बैठकर आम जनता का भरोसा तोड़ रहे हैं, और भ्रष्टाचार फैला रहे हैं ताजा रिपोर्ट (सोमित्र सेन ), देश के उन तमाम मंत्रियों- संतरियों , पुलिस - डॉक्टर , इंजिनियर , साधू -सन्यासी और बहुत से ऐसे लोग जो झूठ-फरेब, बेईमानी-घूसखोरी , घोटाले आदि कर आज देश के कई सर्वोच्च पदों पर आसीन हैं ! और जनता की आँखों में धूल झोंक रहे हैं ! हम सब देशवासियों को मिलकर इन भ्रष्टाचारियों को पुरष्कृत करना चाहिए , क्योंकि एक सफल व्यक्ति को जितनी कड़ी महनत अपनी मंजिल पर पहुँचने के लिए करनी पड़ती है , उससे कहीं ज्यादा महनत इन भ्रष्टाचारियों को घोटाले करने में लगती है ! इन भ्रष्टाचारियों को भी बहुत कुछ सहना सुनना पड़ता हैं बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है तब कहीं जाकर सफल और पूर्णरूप से पक्के भ्रष्टाचारी बन पाते हैं ! अब हम सबको इनकी महनत के लिए इनका मान-सम्मान करना आज जरूरी हैं !
आप सब से "गुजारिश " है , अब हम सब मिलकर एक शाम आयोजित करते हैं , इन भ्रष्टाचारियों को अवार्ड देकर पुरुष्कृत और सम्मानित करने के लिए ! तब जाकर भ्रष्टाचारी होने की पक्की मुहर लगेगी और असली भ्रष्टाचारी कहलायेंगे !
आप कौन का अवार्ड लेना चाहते हैं ? यह आप सभी को सोचना है ......... तो सोचिये .....अवश्य सोचिये
धन्यवाद
देश के उन तमाम मंत्रियों- संतरियों , पुलिस - डॉक्टर , इंजिनियर , साधू -सन्यासी और बहुत से ऐसे लोग जो झूंठ-फरेब, बेईमानी-घूसखोरी , घोटाले आदि कर आज देश के कई सर्वोच्य पदों पर आसीन हैं ! और जनता की आँखों में धुल झोंक रहे हैं ! हम सब देशवासियों को मिलकर इन भ्रष्टाचारियों को पुरुष्कृत करना चाहिए ,....
ReplyDeleteहा...हा...हा....ख्याल तो नेक है .....
शुरुआत कीजिये .......!!
Award to in sab ne khud kee kama liya hain!Bhrashtachariyon ne shayad apne 42 peedhiyon kaa uddhaar kar liya hai!Hamlog chahe kitnaa hee ro peet len,ye log apni harkaton se baaz nahee aanewale...besharmee kee koyi had nahee!
ReplyDeletekisi bhi aadmi par ungli rakh dijiye.. aapke inaam ka hakdaar hoga wo... sundar aalekh
ReplyDeleteहम सब देशवासियों को मिलकर इन भ्रष्टाचारियों को पुरुष्कृत करना चाहिए...
ReplyDeleteआप कौन का अवार्ड लेना चाहते हैं
jis categary me aap rakhna chahe........vahi award le lenge
Bhrast-Bhrast-Bhrast
ReplyDeletePehle kabhi ye shabd gali laga karte they
ab to ye Certificate lagney lage jisne bhrashtachar nahi kiya ho uskaa koi tutba hi nahi hota..
Dhanyawad meri post par aakar aapne apna vichar diya
ReplyDelete... ईनाम कम पड जायेंगे .... सुन्दर पोस्ट !!!
ReplyDelete