सर्व-प्रथम सभी ब्लौगर साथियों को एवं परिवार के सभी सदस्यों को नवबर्ष की हार्दिक बधाई , ढेरों अनेकों शुभ-कामनाएं ! आने वाला बर्ष आप सभी के जीवन में नयी उमंग-तरंग और ढेर सारी खुशियाँ लेकर आये ! आप सभी परिवार सहित स्वस्थ्य रहें, मस्त रहें , एवं सफलता के सबसे ऊंचे पायदान पर पहुंचे ! गुजरे साल के अच्छे खुशनुमा पलों को याद कर , बुरे वक़्त को भुलाकर इस आने वाले नवबर्ष का स्वागत करना होगा ! हम अपने बीते बर्ष के उन अच्छे पलों को याद करते हुए , वो पल जो हमें उत्साहित करते हैं , जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं , उन पलों को याद करते हुए आगे बढ़ना है , ना की उन पलों को याद करना है जो हमें हतोत्साहित करें , हमें आगे बढ़ने से रोकें ! हमें अपने सिद्धांतों पर ईमानदारी के साथ द्रण रहना है !
आज मैं कृतज्ञ हूँ आप सबका , आज मैं शुक्र गुजार हूँ आपका , आप सभी ने जो प्रेम-स्नेह , मार्ग-दर्शन मुझे दिया है वह मैं अपने जीवन में कभी नहीं भूलूंगा , जो स्नेह इस ब्लॉगजगत से मिला शायद ही कहीं और से मिला हो आप सभी यह प्रेम-स्नेह एवं मार्ग-दर्शन मुझ पर ऐसे ही बनाये रखें ! मैं इस नवबर्ष में आपके समक्ष कुछ अच्छा लिखने की पूरी कोशिश करूंगा !
आप सभी परिवार सहित इस नव-बर्ष २०१२ का स्वागत कीजिये
एक बार फिर से नवबर्ष की ढेरों -अनेकों शुभ-कामनाओं सहित
धन्यवाद
संजय कुमार चौरसिया & गार्गी चौरसिया
देव & कुणाल
आँग्ल नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं...
ReplyDeleteAapko bhee naye saal kee dheron shubh kamnayen!
ReplyDeleteसबको मंगलमय नववर्ष...
ReplyDelete.......नववर्ष आप के लिए मंगलमय हो
ReplyDeleteशुभकामनओं के साथ
संजय भास्कर
शुभकामनाएं।
ReplyDeleteबहुत खूब, बधाई.
ReplyDeleteनूतन वर्ष की मंगल कामनाओं के साथ मेरे ब्लॉग "meri kavitayen " पर आप सस्नेह/ सादर आमंत्रित हैं.
आमीन... आप सबको भी नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं संजय जी, दुआ है हम गुलों से मालियों की नाराजगी कम हो.. :)
ReplyDeleteआपको भी सपरिवार नववर्ष की शुभकामनाएं ..
ReplyDeleteनया साल आपके जीवन को प्रेम एवं विश्वास से महकाता रहे,
ReplyDeleteमेरी नई पोस्ट --"नये साल की खुशी मनाएं"--
नव वर्ष मंगलमय हो !
ReplyDeleteबहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं ....
आप के ब्लॉग पर पहली बार आना हुआ, अच्छा नाम रखा आप ने ब्लॉग का ,आप और आप के परिवार को नव वर्ष की शुभकामनाये....ये वर्ष आप के लिए मंगलमय हो.....
ReplyDelete