Friday, August 10, 2012

प्रेम का सच्चा पर्व , परिवार के साथ मनाएं ......" श्रीकृष्ण जन्माष्टमी " .......संजय कुमार

सर्वप्रथम सभी साथियों को  " श्रीकृष्ण जन्माष्टमी " के  पावन पर्व की हार्दिक बधाइयाँ  एवं ढेरों अनेकों शुभ-कामनाएं
 भगवान श्रीकृष्ण को प्रेम का अवतार माना जाता है ! उन्होंने इस दुनिया को प्रेम का सच्चा पाठ पढ़ाया ! जब-जब भी असुरों के अत्याचार बढ़े हैं और धर्म का पतन हुआ है तब-तब भगवान ने पृथ्वी पर अवतार लेकर सत्य और धर्म की स्थापना की है। किन्तु आज  हम जिस युग में जीवन व्यतीत कर रहे हैं उसे हम घोर कलियुग कहते हैं ! यहाँ पल पल पर अत्याचार है , हर दिन धर्म के नाम पर होता भ्रष्टाचार है ! पाप , बुराई , अधर्म सब अपने चरम पर है ! इंसान , इंसान की जान का दुश्मन बन गया है !  पापियों , अधर्मियों का आज इस जग में बोलबाला है जिनके दमन के लिए इस देश में कई लोग लड़ रहे हैं , किन्तु अधर्मियों की संख्या बहुत अधिक  है  इसलिए पापियों के अत्याचार को खत्म करने के लिए इस देश को प्रत्येक घर से एक श्रीकृष्ण की जरुरत है जो इस देश को और यहाँ रहने वाले आम लोगों की  इन अत्याचारियों से रक्षा करे ! जिस तरह भगवान् ने सत्य की रक्षा की उन्ही की तरह हमें भी पूर्ण निष्ठां के साथ सत्य का साथ देना होगा !

  प्रेम के प्रतीक भगवान् के जन्मदिन को सच्ची लगन एवं प्रेम भावना के साथ अपने पूरे परिवार के साथ मनाएं !
जय श्रीकृष्ण ........ जय श्रीकृष्ण.........जय श्रीकृष्ण........जय श्रीकृष्ण
माखन चुराकर जिसने खाया
बंशी बजाकर जिसने नचाया
खुशियाँ मनाओ उस कान्हा के जन्मदिन की
जिसने इस विश्व को "प्रेम का पाठ पढ़ाया"
एक बार फिर आप सभी साथियों को एवं परिवार के सभी सदस्यों को " श्रीकृष्ण जन्माष्टमी " के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं ढेरों अनेकों शुभ-कामनाएं

धन्यवाद 


संजय - गार्गी

देव-कुणाल

5 comments:

  1. कृष्ण की गीता ज्ञान का प्रकाश है..

    ReplyDelete
  2. बेहतर प्रस्तुति ..!

    ReplyDelete
  3. जन्माष्टमी की हार्दिक बधाइयाँ !!!

    ReplyDelete
  4. जन्माष्टमी की हार्दिक बधाइयाँ .बहुत सुन्दर भावाभिव्यक्ति. प्रोन्नति में आरक्षण :सरकार झुकना छोड़े.

    ReplyDelete
  5. वाह...सुन्दर भावपूर्ण प्रस्तुति...बहुत बहुत बधाई...

    ReplyDelete