Wednesday, January 19, 2011

और ....... नेताजी बाल-बाल बच गए .....>>>> संजय कुमार

अभी अभी एक ब्रेकिंग न्यूज़ आई है जिसके अनुसार, किसी भ्रष्टाचारी नेता की चुनावी आम सभा में बम बिस्फोट हो गया है ! चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है ! हर तरफ से चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनाई दे रही है ! लोगों को समझ में नहीं आ रहा है की ये सब अचानक क्या और कैसे हो गया ? भाषण के दौरान नेताजी तो कह रहे थे की देश से आतंकवाद को हम मिटा देंगे, हम आम जनता की रक्षा करने का वादा करते हैं ! यहाँ नेताजी वादा कर रहे थे और अचानक बिस्फोट और भगदड़, चारों तरफ से आम जनता की चीख-पुकार , कोई बचाओ - बचाओ तो कोई भागो -भागो कह रहा , तो कहीं से आवाज आती है "अरे नेताजी कहाँ गए उन्हें तो कुछ नहीं हुआ " दूसरी ओरसे आवाज आई " अरे घबड़ाने की जरुरत नहीं है नेताजी तो अपनी बुलेट प्रूफ कार में सकुशल है और अपने घर पहुँच गए हैं ! बिस्फोट की जगह कितने लोग घायल हुए ? कितने लोग मारे गए ? अभी तक यह पता नहीं चल पाया ! किन्तु एक अच्छी खबर है इस देश की जनता के लिए ! इस बम धमाके में हमारे माननीय नेताजी बाल-बाल बच गए ! बम उनके बहुत करीब फटा था , उसके बावजूद उनको खरोंच तक नहीं आई ! यह तो बही बात हो गयी " जाको राखे साईयाँ - मार सके ना कोय " शायद यही कहावत चरितार्थ होती होगी ! खैर ये तो होना ही था नेताजी को तो बचना ही था नेताजी को कौन मार सकता है ! क्योंकि आज के नेता तो लगता है अमृत पीकर पैदा हुए हैं ! अगर नेताजी मारे जाते तो भई आज की राजनीति में तो भूचाल जो आ जाता ! क्योंकि नेताजी तो महान आत्मा हैं ! अगर वो नहीं रहते तो क्या होता इस देश का ? फिर कौन करता बड़े-बड़े घोटाले और भ्रष्टाचार ? कौन जनता का हक अच्छे तरीके से खा पाता ? नेताजी के बच जाने से कईयों ने चैन की सांस ली ! पता नहीं नेताजी का कौन दुश्मन है ? खैर नेताजी बच गए बस यही अच्छी खबर है !
इस तरह की ब्रेकिंग न्यूज़ पता नहीं हम सब कितने दशकों से सुनते आ रहे हैं और शायद भविष्य में भी सुनते रहेंगे की कहीं ब्लास्ट हुआ और बहुत सारे मासूम और बेक़सूर जनता मारी गयी और हमारे नेताजी बाल -बाल बच गए ! लगता है आम जनता तो मरने के लिए ही पैदा हुई है ! नेताओं की करनी की कीमत आज आम जनता को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रही है ! इतिहास गवाह है किसी भी राजा की जान बचाने उसका राजपाठ बचाने उस राज्य की जनता ने हँसते हँसते अपने प्राणों की बलि तक दी है तब जाकर कहीं उस देश का राजा बर्षों तक राज कर पाया वह भी अपनी प्रजा की वजह से ! और राजा ने भी अपनी प्रजा का पूरा ख्याल रखा ! किन्तु आज स्थिति पलट गयी है ! आज राजा अपना राजपाठ बचाने के लिए आम जनता की बलि चढ़ा रहा है ! जनता ( नेताजी के चापलूस ) आज भी अपने नेता के लिए मरने मारने तक तैयार रहती है , किन्तु नेता नहीं ! आज तक देश में जितने भी बम ब्लास्ट हुए हैं उनमें आज तक सिर्फ मासूम और आम जनता को ही अपने प्राण गंवाने पड़े हैं ! आज तक किसी राजा ( नेता ) ने अपने प्राणों की आहुति नहीं दी है और ना ही कभी देगा ! अगर देश के किसी भी नेता की मौत किसी बम ब्लास्ट में हुई हो तो वो एक अपवाद है ! वर्ना आज तक आम जनता के अलावा कौन मारा गया ? यह भी एक कटु सत्य है ! हालांकि आतंकवाद का कोई धर्म , मजहब नहीं होता ! आतंकवाद ना मासूम देखता है ना गरीब - अमीर , ना हिन्दू ना मुस्लिम ! सवाल सिर्फ इतना है की कब तक आम जनता, नेताओं की करनी का फल भुगतेगी , क्या कोई दिन ऐसा आएगा जब नेताओं की करनी का फल उनको मिलेगा ? संसद पर जब आतंकवादियों का हमला हुआ था उस वक़्त सारे देश की निगाहें संसद पर थीं ! दुखी और व्यथित आम जनता तो कह रही थी काश आतंकवादी अन्दर पहुँच जाते तो इस देश से एक बार तो भ्रष्टों का सफाया हो जाता ! किन्तु ऐसा नहीं हुआ , हुआ बही जो आज तक होता आया एक बार फिर फर्ज की खातिर अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए , देश की आन-वान-शान बचाने के लिए, देश के दुश्मनों को उनकी असली औकात दिखाते हुए ! मंदिर में बैठे हुए भगवानों ( नेता-मंत्री ) की रक्षा करते हुए सच्चे सिपाहियों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी ! किन्तु आज भी कहीं ना कहीं उन्ही भगवानों के कारण उन सिपाहियों के परिवार आहात और दुखी हैं ! उनको उनका हक और कर्तव्य निष्ठां का फल आज तक नहीं मिल पाया ! देश के मंत्रीगण १३ दिसंबर को उनको तिलांजलि या श्रद्धंजलि देकर इतिश्री कर लेते हैं ! भविष्य में ऐसी कई घटनाएं होंगी जब बेकसूर और आम जनता मारी जायेगी !

और .................. नेताजी बाल-बाल बच जायेंगे

धन्यवाद

3 comments:

  1. प्रिय संजय जी,
    जय राम जी की
    बहुत ही सधी हुई अभिव्यक्ति शब्दों में पिरोई है आपने..
    आपकी अनमोल प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद्,, आपके इस मार्गदर्शन से मेरा आत्मविश्वास और संबल बढेगा..
    हमारा आपका साथ ऐसे ही बना रहे ............


    आपका ही

    (राजीव खंडेलवाल)


    ------------------------------------------------

    Rajeeva Khandelwal
    Advocate
    Hotel Abhashree, Civil Lines,
    Betul (M.P.) 46001
    M : 9425002638
    Ph.: 07141 233641 Fax: 07141 233059

    ------------------------------------------------http://svatantravichar.blogspot.com/

    ------------------------------------------------

    ReplyDelete
  2. उनको मार सके न कोय,
    देश को तार सके न कोय।

    ReplyDelete