मैं कोई मंजनू नहीं और ना ही कोई प्रेमी और ना बात हो रही है दिल-विल प्यार-व्यार की ! मैं एक आम इन्सान हूँ ! आप भी मेरी तरह अपने आस-पास होने बाली घटनाओं से चिंतित होंगे ! यहाँ बात कर रहे हैं देश के हालातों पर, सरकारी नीतियों पर ! आँख होते हुए भी अंधों की तरह सब कुछ देखने के बारे मैं ! बात कर रहे हैं निर्धन, गरीब, भूखों की, कुपोषण के शिकार मासूम बच्चों की ! एक-एक पैसे के लिए भटकते, अपनों से ठुकराए बुजुर्गों की, दर दर की ठोकर खाते कई किसानों की ! मौज करते सरकारी अधिकारीयों की , देश को लूटते भ्रष्ट मंत्रियों की ! आज देश मैं आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही हैं और हमारी सरकार घोड़े बेचकर सो रही है ! कोई भूंख से मर रहा है तो कोई पानी के लिए एक-दूसरे की जान का दुश्मन बन गया हैं ! कोई नौकरी के लिए दर-दर भटक रहा है ! कोई न्याय पाने के लिए अपनी एड़ियां घिस रहा है ! स्थिती जस की तस !
आम आदमी सुबह से शाम तक मेहनत करता है तब जाकर वह अपने और अपने परिवार के लिए भोजन की व्यवस्था कर पाता हैं ! पूरा जीवन रोटी कपड़ा और मकान के चक्कर में निकाल देता है ! वहीँ सरकार की बेहद लापरवाही के कारण आज कई जगह हजारों लाखों टन अनाज सड़ रहा है और बर्बाद हो रहा है ! यह सब देखकर एक आम आदमी का दिल जलता है ! एक भिखारी सुबह से लेकर शाम तक भीख मांगकर दो मुट्ठी अनाज की दरकार में पूरा जीवन यूँ ही निकाल देता हैं ! देश में हर साल हजारों मौतें सिर्फ भूंख के कारण होती हैं ! कई राज्यों में आज भी, पोषित भोजन ना मिल पाने के कारण कई मासूम कुपोषण का शिकार हो रहे हैं ! इन सब पर हमारे सरकारी विभाग चैन से सो रहे हैं ! वहीँ देश की सरकार के झूठे वादे कि देश में सब कुछ ठीक हैं ! यह सब देख ..... जलता हैं दिल मेरा ... जहाँ देश में करोड़ों परिवार ऐसे हैं जो एक एक रूपए इकठ्ठा करने में पूरा जीवन निकाल देते हैं ! सरकार उन पर टैक्स लगाकर सरकार का खजाना भारती हैं ! बाद में वही खजाना सरकार की तिजोरियों से बाहर निकलकर देश से बाहर स्विस बैंकों में पहुँचता हैं ! देश में मंहगाई बढ़ती हैं ! आम जनता का जीना मुश्किल हो रहा हैं ! अरबों-खरबों का काला धन देश के बाहर पड़ा है ! आम जनता की जेब कट रही है ! यह सब देख ..... जलता है दिल मेरा .........
सरकार इक्कीसवीं सदी में जीने की बात कर रही है , देश में ऐसे कार्य ऐसी घटनाएं हो रही हैं जो हमें सेकड़ों साल पीछे ले जा रहे हैं ! इन्सान अपनों की जान ले रहा हैं ! भाई-भाई से लड़ रहा है ! ऊंचे पदों पर बैठे अधिकारी और मंत्री देश का बंटाधार कर रहे हैं ! सच्चाई , न्याय , अपनापन , इंसानियत लोगों से बहुत दूर है ! बेईमानी, झूंठ, धोखा, भ्रष्टाचार , आतंकवाद अपनी चरम सीमा पर है ! यह सब देख .............. जलता है दिल मेरा
क्या आप सरकार की नीतियों और उनके कार्यों से खुश हैं ? यदि नहीं तो अपना विरोध दर्ज कराएं .........
धन्यवाद
विरोध तो दर्ज करना ही चाहिये.
ReplyDeleteगहन चिंतन का विषय है.. इसका कोई हल निकाले सरकार तभी ये दिल जलना बंद होगा..
ReplyDeleteये सब ठीक होना ही चहिए...........
ReplyDelete