Friday, January 18, 2013

कहानियाँ सुनाती है पवन आती जाती ......>>> संजय कुमार

कहानियाँ सुनाती है पवन आती जाती
एक था दिया एक बाती
बहुत दिनों की है ये बात
बड़ी सुहानी थी वो रात
दिया और बाती मिले
मिलके जले एक साथ
ये चाँद ये सितारे बने सारे बाराती
एक था दिया ...
उठाई दोनों ने क़सम
जले बुझेंगे साथ हम
उन्हें ख़बर ना थी मगर
ख़ुशी के साथ भी है ग़म
मिलन के साथ साथ ही 

जुदाई भी है आती
एक था दिया ...
एक दिन गली गली 
ऐसी कुछ हवा चली 
आया एक झोंका 
दे गया जो धोखा 
ज्योत  को चुरा के 
ले गया उठाके 
दिल दिए का बुझ गया 
हो गयी बाती जुदा 
फिर भी उसने ये कहा 
ज्योत को दीजे  दुआ 
तुझको कोई गम ना हो 
रौशनी ये कम ना हो 
तू किसी के घर जले 
खुश रहे फूले -फले 
कहानियाँ सुनाती है पवन आती जाती
एक था दिया एक बाती ........

( फिल्म राजपूत का शानदार गीत आपके लिए )

धन्यवाद  

9 comments:

  1. Sanjay jee तुझको कोई गम ना हो
    रौशनी ये कम ना हो !
    bas isi dua ke saath shubhkamnayein!

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  3. आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल शनिवार (19-1-2013) के चर्चा मंच पर भी है ।
    सूचनार्थ!

    ReplyDelete
  4. mera pasandida geet hai

    sunder
    rachana

    ReplyDelete
  5. मेरा फेब्रेट गीत ,,,पढ़कर अच्छा लगा ,,,
    क्या बात है संजय जी आपने मेरे पोस्ट पर आना ही छोड़ दिया,,,आइये स्वागत है

    recent post : बस्तर-बाला,,,

    ReplyDelete
  6. एक था दिया एक बाती...

    सुंदर भाव ...

    ReplyDelete