Tuesday, April 5, 2011

युवाओं अगर समय हो तो जाग जाओ ......>>> संजय कुमार


सर्वप्रथम हिन्दू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्र की सभी ब्लोगर साथियों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनायें !


आज हिन्दू नवबर्ष का प्रथम दिवस है ! आज से हम लोगों का नवबर्ष प्रारंभ होता है ! यह बात कितने लोग जानते हैं ! यह एक प्रश्न है जिसका जबाब हमारे देश के युवाओं के पास नहीं होगा ! क्योंकि उनके लिए तो प्रथम जनवरी ही नवबर्ष होता है ! हमारे लिए भी होता है ! क्योंकि हम लोग तो सिर्फ इतना ही जानते कि , जब केलेंडर पर बर्ष बदलता है तभी नवबर्ष होता है ! आज कई लोगों ने मुझे नववर्ष की बधाई दी ! जब मैंने ये महसूस किया कि ज्यादातर बधाई देने बालों में वो लोग हैं जिनकी उम्र लगभग ४०-५० बर्ष से ऊपर है ! मुझे ये देखकर बड़ा आश्चर्य हुआ कि इन बधाई देने वालों में हमारे युवा वर्ग का दूर-दूर तक कहीं कोई नाम नहीं था ! तब मुझे ये अहसास हुआ कि आज का युवा तो पूरी तरह से सोया हुआ है जागरूक नहीं वो भी अपने धर्म और अपने संस्कारों के प्रति ! आज का युवा पूरी तरह भेड़चाल में शामिल है ! वो तो तभी जागता है जब उसे जगाया जाता है ! वर्ना वो तो आज भी सोया हुआ है ! आज का युवा हमेशा भेड़चाल में अपनी उपस्थिति दर्ज करता है ! आज के युवा वर्ग को तो ये तक नहीं मालूम की आज हमारे आस-पास हो क्या रहा है ? ये समाज ये देश और स्वयं वह कहाँ जा रहा है ? क्यों हम हर जगह पिछड़ रहे हैं ? क्यों आज बुरी ताक़तें हम पर राज कर रहीं हैं ? आज का युवा तो सिर्फ अपनी मस्ती में मस्त है ! आज देश में एक बहुत बड़ा युवा वर्ग जाग्रत नहीं है ! आज अगर NEW-YEAR या VALENTINE या अन्य कोई HIGH-PROFILE गतिविधि हो तो वहां आप युवाओं का जोश देखिये , लड़ने झगड़ने से लेकर मरने मारने तक सब कुछ करने को तैयार रहते हैं ! काश ये जज्बा देश की समस्याओं को दूर करने में इस्तेमाल करते या थोड़ी सी जागरूकता दिखाते तो आज जो विकराल समस्याएँ हमारे सामने हैं वो ना होतीं ! अगर किसी युवा से ये पूंछा जाये कि आज मंहगाई दर क्या है ? आज देश में जो अराजकता फ़ैली हैं उसका क्या कारण है ? तो इसका जबाव हमारे युवाओं के पास नहीं है ! अगर फिल्मों को लेकर किसी बात पर विवाद हुआ है तो इस में सबसे बड़ा कारण हमारा युवा वर्ग ही है ! क्योंकि कई लोग इन युवाओं का सहारा लेकर देश ऐसी स्थिती और माहौल उत्पन्न करते हैं ! आज अगर हमारा युवा वर्ग जागरूक होता तो , ना खड़ी होती ये हिन्दू - मुस्लिम नाम की दीवारें , देश में फैला आतंकवाद , जातिवाद , बिगड़ते हालात , उंच- नीच का भेद -भाव , आज अपनी चरम सीमा तक फैला भ्रष्टाचार और बड़े-बड़े घोटाले और ना जाने कितनी ऐसी समस्याएँ हैं जो आज देश में हमारे समाज में घर कर गयी हैं ! ऐसा नहीं है की अनपढ़ है इसलिए जागरूक नहीं है बल्कि इस देश में तो पढ़ा-लिखा युवा भी जागरूक नहीं है ! ये सब इसलिए लिखा है अगर युवा चाहे तो बहुत कुछ कर सकता है क्योंकि युवाओं में शक्ति , जोश , जज्बा सब कुछ है ! युवा वर्ग चाहे तो अपनी थोड़ी सी जागरूकता से देश ना सही कम से कम अपने आस पास के माहौल को तो सुधारने की कोशिश कर सकता है ! कहा जाता हैं कि युवा संगठन में बहुत ताक़त होती है ! अगर युवा चाहे तो कुछ भी कर सकता क्योंकि इनका संगठन एक बहुत बड़ी संख्या में होता है ! अगर युवा जागरूक हो जाएँ तो देश के ढोंगी और धर्म के नाम पर अपनी रोटियां सेंकने वाले ठेकेदारों को इस देश में अपना ये ढोंग ना होने दें ! अगर युवा जागरूक हो जाये तो इस देश की सूरत बदलने में ज्यादा वक़्त नहीं लगेगा ! फिर से ये देश " सोने की चिड़िया " कहलाने लगेगा !


जागो जागो देश के युवाओं जागो ............. आप तो देश का भविष्य हैं ............... अपना भविष्य सवारें और देश भी !


धन्यवाद

10 comments:

  1. आज का युवा हमेशा भेड़चाल में अपनी उपस्थिति दर्ज करता है !

    बहुत सटीक पंक्ति लिखी हैं , युवाओं से आपका आह्वान उन्हें सार्थक दिशा की तरफ ले जायेगा ....आपको भी हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें

    ReplyDelete
  2. हम जागेगे, नया उत्साह समझदार होने लगा है।

    ReplyDelete
  3. सटीक लेख ...
    आपको भी हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें

    ReplyDelete
  4. बहुत ही सार्थक चिन्तन...
    आप की बातों से सहमत हूँ...
    लेख बहुत ही प्रेरणा दायक है|

    ReplyDelete
  5. आप की बातों से सहमत हूँ

    ReplyDelete
  6. बहुत अच्छा मुद्दा उठाया आपने ------- बधाई

    ReplyDelete
  7. nice कृपया comments देकर और follow करके सभी का होसला बदाए..

    ReplyDelete
  8. बहुत खूब !शुभकामनायें आपको !!

    ReplyDelete
  9. आपको भी हिन्दू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्र की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनायें !

    ReplyDelete