Sunday, April 3, 2011

खेले हम जी जान से, और बन गए चैम्पियन, बहुत बहुत बधाई ....>>> संजय कुमार

कुछ दिनों पहले " आशुतोष गोवारीकर " की एक फिल्म आई थी जिसका नाम था " खेलें हम जी जान से " अभिषेक बच्चन , दीपिका पादुकोण अभिनीत ! यह फिल्म कब आई कब चली गयी किसी को पता तक ही नहीं चला ! लगता है जी जान से नहीं खेले ! फिल्म आधारित थी क्रांतिकारी प्रष्ट-भूमि पर ! भले ही इस फिल्म के क्रांतिकारी ना चले हों , किन्तु आज पूरी भारतीय टीम जी जान से खेली है और इसका फल हमारे सामने ! "वर्ल्ड-कप" भारत की झोली में आने से कोई रोक नहीं सका ! इस बार फिर १९८३ की तरह उम्मीदें पूरी हुई हैं ! आज एक भारतीय होने पर हम गर्व करते हैं ! गर्व करते हैं अपनी टीम पर ! इस बार हमारी टीम ने विरोधी टीमों को ऐसा " दिया घुमाके " कि, विरोधी टीमों के छक्के छूट गए ! अच्छे अच्छे धुरंधर हमारे सामने ना टिक सके ! सभी विश्व-विजेताओं को धुल चटाकर हम विश्व-विजेता बन गए ! हम मुबारकबाद देते हैं भारतीय टीम को , टीम के हर सदस्य को जिन्होंने आज देश और देशवासियों का नाम विश्व में रौशन किया है ! बधाई बहुत बहुत बधाई सचिन तेंदुलकर को तुमने जो सपना १० बर्ष की उम्र में देखा था , अब सपना पूरा हुआ , इसके असली हक़दार हो तुम ! वीरेंदर सहवाग आज भी तुम्हारे नाम का खौफ विरोधियों को दहला देता है ! बधाई " मुल्तान के सुलतान " महेंद्र सिंह धोनी जो कपिल देव ने १९८३ में किया था वो इतिहास तुमने दोहराया है " माही " तुस्सी ग्रेट हो पाजी ! गौतम गंभीर तुमने मुश्किल वक़्त में असली परीक्षा दी , और खेले " गंभीर " होकर ! युवराज सिंह तुम तो "छक्कों के सिकंदर" हो , माफ़ करना क्रिकेट में, तुमने दिखा दिया की असली " युवराज " तुम्ही हो , बधाई " संकट मोचन " विराट कोहली तुम अपनी जिम्मेदारी ऐसे ही निभाते रहना ! सुरेश रैना तुमने साबित कर दिया तुम्हें है टीम में " रैना " ! युशुफ पठान मौके को भुना नहीं पाए कोई बात नहीं हम जानते है तुम्हारी क्षमता को ! हरभजन सिंह सिर्फ पकिस्तान के खिलाफ ही क्यों चले कुछ करो वर्ना अब टीम के लिए दूसरा हरभजन चाहिए ! ज़हीर खान तुम अपनी गेंदबाजी में लाये हवा का बबंडर , कोई भी टिका नहीं तुम्हारे सामने ! आशीष नेहरा जो प्रदर्शन वर्ल्ड- कप २००३ में किया , वो इस बार नहीं कर पाए अब सन्यास ले लो तो अच्छा है ! एस। श्रीसंथ " बिल्ली के भाग से छींका टूटा " इस कहावत को चरितार्थ नहीं कर पाए , क्योंकि तुम्हें जगह मिली थी प्रवीण कुमार की ! पियूष चावला तुम्हें मौका मिला किन्तु साबित नहीं कर पाए " हम किसी से कम नहीं " ! मुनफ पटेल तुम भी ऐसा कुछ करते की लोग तुम्हें भी जान पाते ! आर। अश्विन तुम्हें मौका मिला और सफल भी हुए , ऐसे ही अपना काम बखूबी निभाना ! सभी खिलाडियों के साथ हम बधाई देते हैं उन सभी को जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से भारतीय टीम को मजबूती प्रदान करते रहे !समस्त देशवाशियों को और भारतीय टीम को विश्व चैम्पियन बनने की बहुत बहुत बधाई धन्यवाद

11 comments:

  1. बहुत बधाई हो सबको जीत की।

    ReplyDelete
  2. वाकई.....खेले हम जी जान से, और बन गए चैम्पियन...

    भारतीय टीम को क्रिकेट में विश्व चैम्पियन बनने की बहुत बहुत बधाई...

    हम सबको बधाई...

    ReplyDelete
  3. हम बन गए चैम्पियन...
    सबको सबको जीत की बधाई...

    ReplyDelete
  4. सचिन की आँखों ने जो सपना देखा था वह सभी भारतवासियों का सपना हो गया।
    वर्ल्ड कप जीतने की बधाई.।

    ReplyDelete
  5. Is jeet kee har Bharatwasee ko badhayi!
    Naya saal mubarak ho!

    ReplyDelete
  6. सभी खिलाडियों के साथ हम बधाई देते हैं उन सभी को जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से भारतीय टीम को मजबूती प्रदान करते रहे !समस्त देशवाशियों को और भारतीय टीम को विश्व चैम्पियन बनने की बहुत बहुत बधाई धन्यवाद ....

    आपको भी बहुत बहुत बधाई....

    ReplyDelete
  7. भारतीय टीम को विश्व चैम्पियन बनने की बहुत बहुत बधाई धन्यवाद ....

    ReplyDelete
  8. भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप जीतने की बहुत-बहुत बधाई ....
    टीम के हर खिलाडी पर आपकी टिप्पड़ी बहुत सटीक ...

    ReplyDelete
  9. nice कृपया comments देकर और follow करके सभी का होसला बदाए..

    ReplyDelete