Friday, February 18, 2011

खेलें हम जी जान से ... World-Cup --- 2011 ( दीजिये शुभ-कामनायें ) .... >>> संजय कुमार

कुछ दिनों पहले " आशुतोष गोवारीकर " की एक फिल्म आई थी जिसका नाम था " खेलें हम जी जान से " अभिषेक बच्चन , दीपिका पादुकोण अभिनीत ! यह फिल्म कब आई कब चली गयी किसी को पता तक ही नहीं चला ! फिल्म आधारित थी क्रांतिकारी प्रष्ट-भूमि पर ! भले ही इस फिल्म के क्रांतिकारी ना चले हों , किन्तु इस फिल्म के टाइटल से मुझे अपनी भारतीय क्रिकेट टीम का अचानक ध्यान आ गया ! अगर हमारी टीम वाकई जी जान से खेल गयी तो इस बार वर्ल्ड-कप भारत की झोली में आने से कोई रोक नहीं सकता ! इस बार फिर उम्मीदें जागी हैं , इस बार फिर तैयार है हम टेलीविजन से चिपकने के लिए ! पूरे देश की निगाहें इस बार भारतीय टीम पर हैं ! एक भारतीय होने पर हम गर्व करते हैं ! गर्व करते हैं अपनी टीम पर ! इस बार ऐसा " दे घुमाके " छूट जाएँ विरोधी टीमों के छक्के " सब खेलो " जी जान से "

गुजारिश है भारतीय टीम से ...........
१. सचिन तेंदुलकर ( जो सपना १० बर्ष की उम्र में देखा था , अब तो उस सपने को पूरा कर लो )
२. वीरेंदर सहवाग ( आतंकवादी विस्फोटों से जिस तरह भारत दहल गया , उसी तरह दहला दो विरोधियों को ये " मुल्तान के सुलतान " )
३. महेंद्र सिंह धोनी ( जो कपिल ने १९८३ में किया , अब वो तुम्हें करना है " माही " )
४. गौतम गंभीर ( अब है असली परीक्षा , अब देश के लिए हो जाओ " गंभीर " )
५. युवराज सिंह ( छक्कों के सिकंदर , माफ़ करना क्रिकेट में, अपनी शक्ति को याद करो हे" युवराज " )
६. विराट कोहली ( अभी तक जो किया वो कुछ नहीं था ! अब अपना विराट रूप दिखाना होगा )
७. सुरेश रैना ( अगर नहीं चले तो टीम में नहीं " रैना " )
8. युशुफ पठान ( तुम्हारा जो रौद्र रूप कुछ दिनों पहले देखा , अब बार - बार दिखाना होगा )
9. हरभजन सिंह ( हे भज्जी अब इस्तेमाल करना होगा अपने " दूसरा " का वर्ना अगली बार तुम्हारी जगह कोई दूसरा )
10. ज़हीर खान ( अपनी गेंदबाजी में लाओ हवा का बबंडर , ना रहे कोई टिका तुम्हारे सामने )
11. आशीष नेहरा ( जो वर्ल्ड- कप २००३ में किया , अब बही इस बार करना होगा , वर्ना समझ लो )
12. एस. श्रीसंथ ( बिल्ली के भाग से छींका टूटा , अब इस कहावत को चरितार्थ करो , जगह मिली प्रवीण की )
13. पियूष चावला ( अगर मौका मिला तो बता देना , " हम किसी से कम नहीं " )
१४. मुनफ पटेल ( कुछ ऐसा करो कि तुम्हें भी लोग जानने लगें )
१५. आर. अश्विन ( दुआ करो तुम्हें भी मौका मिले )

" गुजारिश " करो प्रार्थना , करो दुआ , दीजिये शुभ-कामनायें , अब सपना पूरा हो हम भरतीयों का , दिखादें अपने शेर अपनी बहादुरी क्रिकेट के मैदान में ......... आइये मिलकर दे शुभ-कामनायें अपनी क्रिकेट टीम को

धन्यवाद

11 comments:

  1. पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनायें व आशीर्वाद। सब का सपना पूरा हो।

    ReplyDelete
  2. रोचक पंक्तियाँ रची हैं आपने...... पूरी टीम को ढेरों शुभकामनायें.....

    ReplyDelete
  3. पूरी टीम को मेरी भी हार्दिक शुभकामनायें

    ReplyDelete
  4. पूरी भारतीय टीम को हार्दिक शुभकामनायें।

    सार्थक पोस्ट............इस बहाने हमने शुभकामनायें तो दे दी।

    ReplyDelete
  5. मेरी ओर से भी शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  6. पूरी टीम को ढेरों शुभकामनायें.....

    ReplyDelete
  7. कर ली पूरी तयारी है अब भारत की बारी है

    ReplyDelete
  8. पूरी भारतीय टीम को हार्दिक शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  9. पूरी टीम को ढेरों शुभकामनायें

    ReplyDelete
  10. भारत विश्व कप जीते , ईश्वर से यही प्रार्थना है |
    पूरी भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक शुभकामनायें ..

    ReplyDelete