आजकल हमारे देश में चारों तरफ जहाँ देखो वहां सिर्फ भ्रष्टाचार और घोटाले ही छाये हुए हैं ! सुबह सुबह जब अखबार खोलकर देखो तो एक नया घोटाला , टेलीविजन पर न्यूज़ में हर वक्त घोटाला और भ्रष्टाचार इसके अलावा कुछ नहीं ! आजकल जितना कुछ भ्रष्टाचारियों को सहना और सुनना पड़ रहा है शायद ही किसी और को इतना सहना और सुनना पड़ रहा हो ! आज हर जगह उनको बुरी नज़र से देखा जा रहा है ! कोई भी कभी भी उनसे कुछ भी पूंछने लगता है ! जब देखो तब उनको बिना बात के परेशान किया जाता है ! भ्रष्टाचारी थक गए हैं जबाब देते देते ! आज भ्रष्टाचारियों की हालत देखकर मेरा मन दुखी हो जाता है ! जब मैं उनकी दुःख तकलीफ को देखता हूँ तो मुझे बहुत बुरा लगता है मुझसे रहा नहीं जाता ! क्यों उनके साथ बुरा व्यव्हार हो रहा है ? अब मैंने ठान लिया है कि मैं इन भ्रष्टाचारियों और घोटालेबाजों के लिए कुछ करूँ , उनके मान - सम्मान के लिए कुछ करूँ , उनके लिए भी तो कोई होना चाहिए आखिर वह भी तो इंसान ही हैं ! तो सोचा क्यों ना मैं एक नई पार्टी का गठन करूँ, जिसमें सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचारी और घोटालेबाज ही पार्टी कार्यकर्ता और सदस्य के रूप में होंगे ! जब मेरी पार्टी बन जायेगी तो सबसे पहले मैं अपनी पार्टी का नामकरण संस्कार करूंगा और उसका नाम रखूंगा " भारतीय महा भ्रष्टाचारी पार्टी " सबसे पहले मैं आह्वान करूंगा देश के सभी भ्रष्टाचारियों का कि आइये अब आप अपनी असली पार्टी में जुड़िये जहाँ आपको मिलेगा मान -सम्मान, ऊंचा रुतबा और बहुत कुछ ! जब हमारी पार्टी सरकार में आ जाएगी तब हम संसद में एक ऐसा विधेयक पास करवाएंगे जहाँ भ्रष्टाचारियों के हितों का पूरा - पूरा ध्यान रखा जाएगा ! सबसे पहले विधेयक में यह पास किया जाएगा कि कोई भी खासकर " तुच्छ " आम जनता किसी भ्रष्टाचारी को भ्रष्टाचारी नहीं कहेगा ( क्योंकि हम अंधे को अँधा और बहरे को बहरा नहीं कहते ) और यदि कोई कहते हुए पकड़ा गया तो उसको कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान भी रखा जाएगा ! देश के समस्त भ्रष्टाचारियों का नाम मान - सम्मान और आदर के साथ लिया जायेगा ! अब ऐसा बिलकुल नहीं होगा की किसी भी " राजा - महाराजा " को छोटे-मोटे घोटाले के लिए जेल भेज दिया जाए , अल्माड़ी-कलमाड़ी से किसी भी तरह की कोई पूंछताछ नहीं कर सकता ! वो तो महान हैं पार्टी में तो उनको एक विशेष पद दिया जायेगा ! बल्कि जो भ्रष्टाचार और घोटाले की बात करेगा उसको जेल में भेजा जाएगा ! जो हमारे यहाँ बर्षों से हो रहा है उसी परम्परा को हम यथावत जारी रखेंगे ! जो जितना बड़ा भ्रष्टाचारी उसको छोटे - मोटे भ्रष्टाचारी से कहीं ज्यादा और बेहतर सुविधाएँ और ऐशोआराम ! पार्टी से निष्कासन , हथकड़ी , जेल और सलाखें तो बिलकुल भी नहीं क्योंकि विधेयक में यह भी पास किया जाएगा कि " भ्रष्टाचार करना हमारा सात जन्मों का नहीं जन्म - जन्मान्तर का अधिकार है " और इस अधिकार को हम हर कीमत पर पूरा करेंगे " फिर चाहे हमें अपने देश को ही क्यों ना बेचना पड़े ! जो जितना बड़ा घोटाला या भ्रष्टाचार करेगा उसको देश के सर्वोच्य पदों पर बैठाया जाएगा ! एक विशेष बात ..... जिस तरह देश में बड़े - बड़े साधू-संत और महात्मा धर्म , प्रेम और ज्ञान कि गंगा दिन-प्रतिदिन बहाते रहते हैं ठीक उसी प्रकार बड़े -बड़े भ्रष्टाचारी और घोटालेबाजों के लिए भी बड़े -बड़े आयोजन किये जायेंगे जहाँ पर सिर्फ और सिर्फ लूट-खसोट , चोरी-डकैती , बेईमानी , घूसखोरी , घोटाले आदि कैसे किये गए ? और आगे कैसे करना है ? और उनसे कैसे साफ -साफ बचके निकलना है ? यह गंगा बहाई जायेगी जिससे लोगों का उद्धार हो या स्वर्ग सिधार हो , होगा ! हर बर्ष भ्रष्टाचारियों को बड़े-बड़े अवार्डों से सुशोभित और अलंकृत किया जाएगा ! पार्टी में भ्रष्टाचारियों की कोई उम्र सीमा नहीं होगी ! भले ही आपके पैर कब्र में लटक रहे हों आप मरते मरते भी भ्रष्टाचार और घोटाला कर सकते हैं ! हम पूरी कोशिश करेंगे की हर भ्रष्टाचारी और घोटालेबाजों को पूरी तरह न्याय और मान-सम्मान मिले !
क्या आप मेरी " भारतीय महा भ्रष्टाचारी पार्टी " में शामिल होंगे ? मैं आपको विश्वाश दिलाता हूँ आपको मेरी पार्टी में अन्य पार्टियों कि अपेक्षा अनेक सुख -सुविधाएँ और मान - सम्मान मिलेगा और एक बार मेरी पार्टी में आने के बाद आपको कोई दल-बदलू भी नहीं कहेगा ! तो आप तैयार है ...... आपका स्वागत ... वंदन .... चन्दन ..... कुंदन .... और ... अभिनन्दन है .................
धन्यवाद
क्या आप मेरी " भारतीय महा भ्रष्टाचारी पार्टी " में शामिल होंगे ?
ReplyDeleteहाँ हाँ... क्यों नहीं!!!!! :-) :-) :-)
सही है, आखिर इनके पक्ष में भी आवाज उठाने वाला कोई तो चाहिये । आप मुझे भी अपने साथ ही समझिये...
ReplyDeleteसही बात है, सब मिलकर पार्टी ही बना लें और नीति बना कर लूटें।
ReplyDeleteवाह ! बहुत सामयिक व्यंग लेख
ReplyDeleteभैया अब कुछ न कुछ तो सोचना पड़ेगा ही -पार्टी के बारे में !
हाँ जी आपने एक सही मार्ग का चुनाव किया है ..इनकी तरफदारी करने वाला भी तो कोई होना चाहिए
ReplyDeleteबहुत सुन्दर | आपकी हर पोस्ट पढ़ कर बहुत अच्छा लगा |
ReplyDeleteआप मेरे ब्लॉग पे भी आइये आपको अपने पसंद की कुछ रचनाये मिलेंगी
दिनेश पारीक
http://vangaydinesh.blogspot.com/
चुनाव से पहले भ्रष्टाचारियों ली सेवा तो होनी ही चाहिए ......
ReplyDeletehaan kitabein kam bdha kijiye hamein dekh jalan hoti hai .....
अरे!!!! आप तो पार्टी में शामिल होने की बात कर रहे हैं हम तो पहले से ही उसके सदस्य हैं तभी तो उसे इतना बल मिल रहा है
ReplyDeleteफिर तो लगभग पूरी जनता की ही पार्टी बन जायेगी\ बहुत बडःइया व्यंग। शुभकामनायें।
ReplyDeleteसटीक लेख. सच्चाई को खुलकर कहने वाला भी तो चाहिए. शुभकामना
ReplyDeleteपोस्ट पढ़ कर बहुत अच्छा लगा |
ReplyDelete