सर्व-प्रथम मैं अपने सभी साथियों को एवं परिवार के सभी सदस्यों को , इस देश की अवाम को नवबर्ष 2013 की हार्दिक बधाई , ढेरों अनेकों शुभ-कामनाएं देता हूँ ! बर्ष 2013 आप सभी के जीवन में नयी उमंग-तरंग और ढेर सारी खुशियाँ लेकर आये ! आप सभी परिवार सहित स्वस्थ्य रहें, मस्त रहें , एवं सफलता के सबसे ऊंचे पायदान पर पहुंचे ! हमें बीते साल के अच्छे और खुशनुमा पलों को याद कर और बुरे पलों को भुलाकर इस आने वाले नवबर्ष का स्वागत करना होगा ! हम अपने बीते बर्ष के उन अच्छे पलों को याद करते हुए आगे बढ़ें जो हमें उत्साहित करते हैं और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं ! हमें अपनी पिछली गलतियों से सबक लेना होगा , अपनी भूलों को सुधारना होगा , अपने अनुभवों और ज्ञान को बांटना होगा , आने वाले बर्ष में सफलता अर्जित करने के लिए तत्पर रहना होगा , आदर्श स्थापित करना होंगे ......... कदम - कदम पर चुनौतियाँ हमारा रास्ता रोकेंगी और हमें उनका सामना और समाधान बड़ी ही सूझ-बूझ और कड़े परिश्रम से करना होगा ! हमें अपने आपको पूर्ण बनाने के लिए , व्यक्तित्व में निखार लाने के लिए हमें अपने जीवन में अपने कुछ सिद्धांत बनाने होंगे और उन पर सिद्धांतों का पालन करने के लिए पूर्ण ईमानदारी के साथ द्रण रहना होगा ! आज हमारे देश में जो हालात हैं , हम जिस वातावरण में अपना जीवन-यापन कर रहे हैं वहां पर अब हमें ज्यादा सतर्क , सचेत और होशियार रहना होगा तभी हम सब सलामत और सुरक्षित हैं !
आप सभी परिवार सहित इस नव-बर्ष २०१3 का स्वागत कीजिये ,
एक बार फिर से आप सभी को नवबर्ष की ढेरों -अनेकों शुभ-कामनाएं
धन्यवाद
संजय कुमार चौरसिया
गार्गी चौरसिया
देव & कुणाल
Naw Varsh ki hardik badhai aapko,Sanjay jee and family
ReplyDeleteachchha likhte hai aap .likhna jaari rakhiye.
ReplyDeletemere blog:: httvp:kpk-vichar.blogspot.in & http://vicharanubhuti.blogspot.in men kabhi aye.navavarsh ke subh kamnayen.
नए वर्ष मे हमें ज्यादा सतर्क , सचेत और होशियार रहना होगा....संकल्प लेना होगा ।
ReplyDeleteसिद्धान्त भी हमें ही तय करने होंगे और संकल्प भी स्वत: ही लेना होगा । नव वर्ष की शुभकामनायें आपको भी ।
ReplyDeleteचिरनिद्रा में सोकर खुद,आज बन गई कहानी,
ReplyDeleteजाते-जाते जगा गई,बेकार नही जायगी कुर्बानी,,,,
recent post : नववर्ष की बधाई
बहुत उम्दा
ReplyDeleteनब बर्ष (2013) की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ !!
नववर्ष को हम सुखद बनाएं।
ReplyDeleteनववर्ष आपके लिये भी शुभ हो..
ReplyDelete