Showing posts with label नवबर्ष. Show all posts
Showing posts with label नवबर्ष. Show all posts

Wednesday, December 31, 2014

Happy New Year 2015 नवबर्ष की ढेरों -अनेकों शुभ-कामनाएं ..........>>> संजय कुमार

आप  सभी साथियों को एवं परिवार के सभी सदस्यों को नवबर्ष 2015 की हार्दिक बधाई , ढेरों अनेकों शुभ-कामनाएं ! आने वाला बर्ष आप सभी के जीवन में नयी उमंग-तरंग और ढेरों  खुशियाँ लेकर आये ! आप सभी परिवार सहित स्वस्थ्य रहें, मस्त रहें , एवं सफलता के नए आयाम स्थापित करे, गुजरे बर्ष  के अच्छे ,खुशनुमा पलों को याद कर , बुरे वक़्त को भुलाकर , आने वाले नवबर्ष २०१5 का स्वागत करें ! हमें उन अच्छे पलों को याद करते हुए आगे बढ़ना है जो हमें उत्साहित करते हैं और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं ! हमें अपनी पिछली गलतियों से सबक लेना होगा , अपनी भूलों को सुधारना होगा , अपने अनुभवों और ज्ञान को बांटना होगा और आने वाले बर्ष में सफलता अर्जित करने के लिए तत्पर रहना होगा ! हमें आदर्श स्थापित करना होंगे , कदम - कदम पर चुनौतियाँ हमारा रास्ता रोकेंगी , हमें उनका सामना और समाधान बड़ी ही सूझ-बूझ और कड़े परिश्रम से करना होगा ! 
हमें अपने आपको पूर्ण ( इंसान ) बनाने के लिए , व्यक्तित्व में निखार लाने के लिए हमें अपने जीवन में अपने कुछ सिद्धांत बनाने होंगे और उन पर सिद्धांतों का पालन करने के लिए पूर्ण ईमानदारी के साथ द्रण रहना होगा ! 
सतर्क रहिये , सचेत रहिये तभी हम सब सलामत और सुरक्षित हैं !



आप सभी परिवार सहित इस नव-बर्ष २०१५ का हर्ष और उल्लास के साथ स्वागत कीजिये ,

एक बार फिर से आप सभी को नवबर्ष की ढेरों -अनेकों शुभ-कामनाएं


धन्यवाद
संजय कुमार 

Monday, December 31, 2012

नवबर्ष हम सभी के लिए शुभ हो ......>>> संजय कुमार

सर्व-प्रथम मैं अपने सभी साथियों को  एवं परिवार के सभी सदस्यों को , इस देश की अवाम को नवबर्ष 2013 की हार्दिक बधाई , ढेरों अनेकों शुभ-कामनाएं देता हूँ ! बर्ष 2013 आप सभी के जीवन में नयी उमंग-तरंग और ढेर सारी खुशियाँ लेकर आये ! आप सभी परिवार सहित स्वस्थ्य रहें, मस्त रहें , एवं सफलता के सबसे ऊंचे पायदान पर पहुंचे ! हमें बीते  साल के अच्छे और खुशनुमा पलों को याद कर और  बुरे पलों  को भुलाकर इस आने वाले नवबर्ष का स्वागत करना होगा ! हम  अपने बीते बर्ष के उन अच्छे पलों को याद करते हुए आगे बढ़ें जो हमें उत्साहित करते हैं और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं ! हमें अपनी पिछली गलतियों से सबक लेना होगा , अपनी भूलों को सुधारना होगा , अपने अनुभवों और ज्ञान को बांटना होगा , आने वाले बर्ष में सफलता अर्जित करने के लिए तत्पर रहना होगा , आदर्श स्थापित करना होंगे ......... कदम - कदम पर चुनौतियाँ हमारा रास्ता रोकेंगी और हमें उनका सामना और समाधान बड़ी ही सूझ-बूझ और कड़े परिश्रम से करना  होगा ! हमें अपने आपको पूर्ण बनाने के लिए , व्यक्तित्व में निखार लाने के लिए हमें अपने जीवन में अपने कुछ सिद्धांत बनाने होंगे और उन पर सिद्धांतों का पालन करने के लिए पूर्ण  ईमानदारी के साथ द्रण रहना होगा ! आज हमारे देश में जो हालात हैं , हम जिस वातावरण में अपना जीवन-यापन कर रहे हैं वहां पर अब हमें ज्यादा सतर्क , सचेत और होशियार रहना होगा तभी हम सब सलामत और सुरक्षित हैं ! 


आप सभी परिवार सहित इस नव-बर्ष २०१3 का स्वागत कीजिये , 

एक बार फिर से आप सभी को नवबर्ष की ढेरों -अनेकों शुभ-कामनाएं 

धन्यवाद 
संजय कुमार चौरसिया 
गार्गी चौरसिया 
देव & कुणाल  


Tuesday, April 5, 2011

युवाओं अगर समय हो तो जाग जाओ ......>>> संजय कुमार


सर्वप्रथम हिन्दू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्र की सभी ब्लोगर साथियों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनायें !


आज हिन्दू नवबर्ष का प्रथम दिवस है ! आज से हम लोगों का नवबर्ष प्रारंभ होता है ! यह बात कितने लोग जानते हैं ! यह एक प्रश्न है जिसका जबाब हमारे देश के युवाओं के पास नहीं होगा ! क्योंकि उनके लिए तो प्रथम जनवरी ही नवबर्ष होता है ! हमारे लिए भी होता है ! क्योंकि हम लोग तो सिर्फ इतना ही जानते कि , जब केलेंडर पर बर्ष बदलता है तभी नवबर्ष होता है ! आज कई लोगों ने मुझे नववर्ष की बधाई दी ! जब मैंने ये महसूस किया कि ज्यादातर बधाई देने बालों में वो लोग हैं जिनकी उम्र लगभग ४०-५० बर्ष से ऊपर है ! मुझे ये देखकर बड़ा आश्चर्य हुआ कि इन बधाई देने वालों में हमारे युवा वर्ग का दूर-दूर तक कहीं कोई नाम नहीं था ! तब मुझे ये अहसास हुआ कि आज का युवा तो पूरी तरह से सोया हुआ है जागरूक नहीं वो भी अपने धर्म और अपने संस्कारों के प्रति ! आज का युवा पूरी तरह भेड़चाल में शामिल है ! वो तो तभी जागता है जब उसे जगाया जाता है ! वर्ना वो तो आज भी सोया हुआ है ! आज का युवा हमेशा भेड़चाल में अपनी उपस्थिति दर्ज करता है ! आज के युवा वर्ग को तो ये तक नहीं मालूम की आज हमारे आस-पास हो क्या रहा है ? ये समाज ये देश और स्वयं वह कहाँ जा रहा है ? क्यों हम हर जगह पिछड़ रहे हैं ? क्यों आज बुरी ताक़तें हम पर राज कर रहीं हैं ? आज का युवा तो सिर्फ अपनी मस्ती में मस्त है ! आज देश में एक बहुत बड़ा युवा वर्ग जाग्रत नहीं है ! आज अगर NEW-YEAR या VALENTINE या अन्य कोई HIGH-PROFILE गतिविधि हो तो वहां आप युवाओं का जोश देखिये , लड़ने झगड़ने से लेकर मरने मारने तक सब कुछ करने को तैयार रहते हैं ! काश ये जज्बा देश की समस्याओं को दूर करने में इस्तेमाल करते या थोड़ी सी जागरूकता दिखाते तो आज जो विकराल समस्याएँ हमारे सामने हैं वो ना होतीं ! अगर किसी युवा से ये पूंछा जाये कि आज मंहगाई दर क्या है ? आज देश में जो अराजकता फ़ैली हैं उसका क्या कारण है ? तो इसका जबाव हमारे युवाओं के पास नहीं है ! अगर फिल्मों को लेकर किसी बात पर विवाद हुआ है तो इस में सबसे बड़ा कारण हमारा युवा वर्ग ही है ! क्योंकि कई लोग इन युवाओं का सहारा लेकर देश ऐसी स्थिती और माहौल उत्पन्न करते हैं ! आज अगर हमारा युवा वर्ग जागरूक होता तो , ना खड़ी होती ये हिन्दू - मुस्लिम नाम की दीवारें , देश में फैला आतंकवाद , जातिवाद , बिगड़ते हालात , उंच- नीच का भेद -भाव , आज अपनी चरम सीमा तक फैला भ्रष्टाचार और बड़े-बड़े घोटाले और ना जाने कितनी ऐसी समस्याएँ हैं जो आज देश में हमारे समाज में घर कर गयी हैं ! ऐसा नहीं है की अनपढ़ है इसलिए जागरूक नहीं है बल्कि इस देश में तो पढ़ा-लिखा युवा भी जागरूक नहीं है ! ये सब इसलिए लिखा है अगर युवा चाहे तो बहुत कुछ कर सकता है क्योंकि युवाओं में शक्ति , जोश , जज्बा सब कुछ है ! युवा वर्ग चाहे तो अपनी थोड़ी सी जागरूकता से देश ना सही कम से कम अपने आस पास के माहौल को तो सुधारने की कोशिश कर सकता है ! कहा जाता हैं कि युवा संगठन में बहुत ताक़त होती है ! अगर युवा चाहे तो कुछ भी कर सकता क्योंकि इनका संगठन एक बहुत बड़ी संख्या में होता है ! अगर युवा जागरूक हो जाएँ तो देश के ढोंगी और धर्म के नाम पर अपनी रोटियां सेंकने वाले ठेकेदारों को इस देश में अपना ये ढोंग ना होने दें ! अगर युवा जागरूक हो जाये तो इस देश की सूरत बदलने में ज्यादा वक़्त नहीं लगेगा ! फिर से ये देश " सोने की चिड़िया " कहलाने लगेगा !


जागो जागो देश के युवाओं जागो ............. आप तो देश का भविष्य हैं ............... अपना भविष्य सवारें और देश भी !


धन्यवाद

Thursday, December 30, 2010

आज मैं कृतज्ञ हूँ आप सभी का ........ ( नवबर्ष की हार्दिक शुभ-कामनाएं ) .... >>>> संजय कुमार

सर्व-प्रथम सभी ब्लोगर परिवार को नवबर्ष की हार्दिक शुभ-कामनाएं ! आने बाला बर्ष आप सभी के जीवन में नयी उमंग और ढेर सारी खुशियाँ लेकर आये ! आप सब परिवार सहित स्वस्थ्य रहें एवं सफलता के सबसे ऊंचे पायदान पर पहुंचे !

आज मैं कृतज्ञ हूँ आप सबका , आज मैं शुक्र गुजार हूँ आपका , आप सभी ने जो प्रेम-स्नेह , मार्ग-दर्शन मुझे दिया वह मैं अपने जीवन में कभी नहीं भूलूंगा , जो स्नेह इस ब्लॉगजगत से मिला शायद ही कहीं और से मिला हो

आप सभी यह प्रेम-स्नेह एवं मार्ग-दर्शन मुझ पर बनाये रखें .................

नवबर्ष की शुभ-कामनाओं सहित

धन्यवाद
संजय कुमार चौरसिया
गार्गी चौरसिया ( पत्नि )
देव ( पुत्र )
कुनाल (पुत्र )