सभी युवा साथियों को " वेलेनटाईन डे " की ढेरों-अनेकों शुभ -कामनाएं ! १४ फरवरी का दिन हमारे सभी युवा साथियों के लिए प्रेम का दिन है ...... अंग्रेज चले गए और ये दिन हमारे लिए छोड़ गए ... क्या वाकई में हमें ऐसे किसी दिन की जरुरत है जब हम अपनों से अपने प्रेम का इजहार करें ! वैसे दिन तो सभी प्रेम के होते हैं , क्योंकि हम प्रतिदिन किसी ना किसी का प्रेम , अपनापन और स्नेह पाते हैं और प्रेम भी करते हैं ! लेकिन इस दिन को हम लोग सिर्फ युवाओं का दिन ही मानते हैं ! कोई लुक-छिपकर तो कोई खुलकर इस दिन प्रेम का इजहार करने की कोशिश करता है या इजहार करता है ! सच कहा जाय तो ये दिन हमारे देश के " कुंवारे " युवाओं का ही है ! आज देश के सभी गिफ्ट सेंटर , माल्स , रेस्टोरेंट युवाओं के लिए दुल्हन की तरह सज चुके हैं ! दूसरी ओर कुछ संगठन युवाओं पर पैनी नजर रखे हुए हैं , उन्हें प्रेमालाप करते हुए रंगे हांथों पकड़ पर उनका मुंह काला करने के लिए अपनी रणनीति तैयार कर रहे हैं , फिर भले ही उनमें से कई इजहारे मुहब्बत कर मैदान में विरोध करने आये हों ! खैर मुहब्बत के दुश्मन तो सदियों से रहे हैं ,आज भी हैं और आगे भी रहेंगे ! क्योंकि हमारे देश में यदि प्रेम-कहानी का अंत शादी हुई तो अच्छा वर्ना हमारे यहाँ प्रेम को पाप समझा जाता है ! आज भी मुहब्बत को ऊँच - नीच का दर्जा दिया जाता है ! आज भी " ऑनर किलिंग " के मामले हमें , हमारे समाज का कड़वा सच दिखाते हैं ! आज की इस मतलबी और स्वार्थी दुनिया में , अगर प्रेम जिन्दा है तो उसका अहसास हमें होना जरुरी है वर्ना हम इंसान नहीं मात्र हाड़-मांस के चलते फिरते पुतले हैं ! एक यही भावना हमें एक-दुसरे से जोड़ कर रखती है ! मैं अपने देश के सभी युवाओं को शुभकामनाएं देता हूँ की उनको उनका सच्चा प्रेम अवश्य मिले ! किन्तु मैं एक गुजारिश अपने सभी युवा साथियों से और करना चाहता हूँ कि , आज जितना जोश आप अपने प्रेम का इजहार करने के लिए दिखा रहे हैं उतना ही जोश आप अपने परिवार,समाज और अपने देश के लिए भी दिखाएँ ! आज प्रकृति भी आपसे प्रेम का इजहार चाहती है और वो भी चाहती है की आप थोडा सा प्रेम उससे भी करलें , आप थोडा सा प्रेम उससे करेंगे वो आपको उससे कहीं ज्यादा उस प्रेम का प्रतिफल देगी ! आज आपका समाज आपसे अपने लिए प्रेम का इजहार मांग रहा है ! समाज चाहता है आप समाज मैं फैली हुई बुराइयों को दूर करने में समाज का सहयोग करें ! दहेज़ प्रथा , रूडी वादी परम्पराएँ जिस तरह आज भी हमारे बीच विद्यमान है उन्हें खत्म करने में आप अपना योगदान दें ! इस देश को भी आपसे बहुत उम्मीदें हैं आज जो देश की स्थिति है वो बहुत ही ख़राब है ! अगर इस देश का युवा जाग्रत होता तो देश का नाम बड़े-बड़े घोटाले , भ्रष्टाचार , मानवता को शर्मसार करने वाले कार्य ना होते , हमारी सभ्यता और संस्कृति का पतन ना होता ! युवा इस देश का भविष्य हैं ! ये देश और समाज आपका है ! आप ही इस देश का वर्तमान हो और आप ही भविष्य ! आप अपने प्रेम का इजहार अपने परिवार से भी कीजिये , क्योंकि आपका परिवार भी आपको बहुत प्रेम करता है ! माता-पिता , भाई-बहन , दोस्त यार !
युवाओं आपसे गुजारिश है आप परिवार के सभी सदस्यों को " वेलेनटाईन डे " पर शुभकामनाएं दीजिये ! ये प्रेम के इजहार का दिन है ! तो इजहार अवश्य कीजिये ...............
धन्यवाद
शुभकामनायें-
ReplyDeleteप्रेम भाव सदैव बना रहे....शुभकामनायें
ReplyDeleteवेलेनटाईन डे " पर आपको बहुत२ शुभकामनाएं
ReplyDeleteRECENT POST... नवगीत,
आपकी ओर से सबको शुभकामनायें..
ReplyDeleteशुभकामनायें ...
ReplyDeleteसुन्दर भाव .
ReplyDelete